नयी दिल्ली, आठ सितंबर (भाषा) बॉलीवुड अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर ने सोमवार को अपनी फिल्म ‘रंगीला’ के तीन दशक पूरे होने का जश्न मनाते हुए सोशल मीडिया पर एक भावुक संदेश लिखा, जिसमें उन्होंने इसे ‘जीवन का एक भव्य उत्सव’ बताया।
‘रंगीला’ आठ सितंबर, 1995 को रिलीज हुई थी। फिल्म का निर्देशन राम गोपाल वर्मा ने किया था और इसमें मातोंडकर के साथ आमिर खान भी थे। यह फिल्म न केवल बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर साबित हुई बल्कि भारत में उस साल की चौथी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म भी बनी थी।
फिल्म को ‘क्या करें’, ‘तन्हा तन्हा’, ‘हाय राम’, ‘मांगता है क्या’ और ‘प्यार ये जाने कैसे’ जैसे गानों के लिए भी याद किया जाता है, जिनमें से प्रत्येक एक सदाबहार गीत बन गया है।
इसका संगीत प्रसिद्ध संगीतकार एआर रहमान ने तैयार किया था।
मातोंडकर ने लिखा, ‘यह कभी भी महज एक फिल्म नहीं थी। यह एक एहसास था और आज भी है…जो गहन आनंद, आशा, सपनों, महत्वाकांक्षा, सौंदर्य, उत्साह, स्नेह, प्रशंसा, प्रेम और इच्छा, संघर्ष और विजय, त्याग और सबसे बढ़कर, जीवन के भव्य उत्सव से बुना गया है।’
उन्होंने कहा, ‘हर दृश्य एक पल के लिए बच्चों जैसी मुस्कान ले आता है, जो हमें मासूमियत और आश्चर्य की दुनिया में ले जाता है। हर गीत महज संगीत नहीं है बल्कि नवरस – भारतीय साहित्य और कविता की नौ भावनाओं – का उत्सव है… एक मासूम लड़की बड़े पर्दे पर पर आती है और अपने आकर्षण और पवित्रता से दिलों पर राज करती है – दर्शकों को सुंदरता, कविता, जीवन और प्रेम की एक शाश्वत यात्रा पर ले जाती है।’
उर्मिला ने कहा, ‘आज से तीस साल पहले, ‘रंगीला’ आप सभी का हो गया था! और मुझे यकीन है आज भी इसमें आपको उस पहले पल में वापस ले जाने की शक्ति है – जब आप हंसे थे, खुश हुए थे, और इसके जादू से प्यार हो गया था। मुझे अपने जीवन का हिस्सा बनाने के लिए, मुझे इतने प्यार से गले लगाने के लिए और उस स्थान पर रखने के लिए धन्यवाद, जिसके बारे में बहुत कम लोग सपने देखने की हिम्मत कर सकते हैं… आपका प्यार मेरी यात्रा का सबसे बड़ा आशीर्वाद रहा है। धन्यवाद।’
‘रंगीला’ मातोंडकर के किरदार मिली के इर्द-गिर्द घूमती है, जो एक मशहूर अदाकारा बनने का सपना देखती है लेकिन कहानी तब मोड़ लेती है जब मशहूर अदाकार राज कमल (जैकी श्रॉफ) और उसका बचपन का दोस्त मुन्ना (आमिर खान) दोनों उससे प्यार करने लगते हैं।
भाषा सुमित मनीषा
मनीषा
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.