scorecardresearch
शनिवार, 10 मई, 2025
होमदेशकुपवाड़ा में हुए आतंकवादी हमले में सीआरपीएफ के तीन जवानों की मौत, ग्रेनेड हमले में सीआईएसएफ का जवान भी घायल

कुपवाड़ा में हुए आतंकवादी हमले में सीआरपीएफ के तीन जवानों की मौत, ग्रेनेड हमले में सीआईएसएफ का जवान भी घायल

अधिकारियों ने बताया कि जिले में क्रालगुंद क्षेत्र के वंगाम-कजियाबाद में हमलावरों ने सीआरपीएफ की एक नाका पार्टी पर गोलियां चलायीं.

Text Size:

श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में सोमवार को एक आतंकवादी हमले में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के तीन जवानों की मौत हो गयी.

अधिकारियों ने बताया कि जिले में क्रालगुंद क्षेत्र के वंगाम-कजियाबाद में हमलावरों ने सीआरपीएफ की एक नाका पार्टी पर गोलियां चलायीं.

सीआरपीएफ के अधिकारियों ने समाचार एजेंसी एएनआई को बताया कि हंदवाड़ा में हुए आतंकवादी हमले में सीआरपीएफ के तीन जवानों की मृत्यु हुई है वहीं 7 जवान घायल हुए हैं.

उन्होंने बताया कि इलाके को घेर लिया गया है तथा हमलावरों को ढूंढने के लिए अतिरिक्त सुरक्षाकर्मी वहां भेजे गये हैं. ब्योरे की प्रतीक्षा है.

श्रीनगर में ग्रेनेड हमले में सीआईएसएफ का जवान घायल

जम्मू कश्मीर के नौगाम इलाके में सुरक्षा बलों के एक शिविर पर हथगोले से हुये हमले में सोमवार को केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल का एक जवान घायल हो गया. अधिकारियों ने इसकी जानकारी दी.


यह भी पढ़ें: कांग्रेस नेता राहुल गांधी को सार्वजनिक तौर पर विनम्रता दिखाने की जरूरत है


अधिकारी ने बताया कि श्रीनगर के नौगाम पुलिस थाना क्षेत्र के वागूरा इलाके में स्थित एक​ बिजली केंद्र की सुरक्षा में तैनात केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल के शिविर पर आतंकवादियों ने हथगोला फेंका.

उन्होंने बताया कि इस हमले में सीआईएसएफ का एक जवान घायल हो गया. सुरक्षा बलों ने हमलावरों का पता लगाने के लिये तलाश अभियान शुरू किया है.

share & View comments

1 टिप्पणी

टिप्पणियाँ बंद हैं।