अहमदाबाद, 27 अगस्त (भाषा) राजस्थान में पिछले महीने व्यापारिक प्रतिद्वंद्विता के चलते दो व्यक्तियों की कथित तौर पर हत्या करने वाले तीन भाइयों को अहमदाबाद शहर में गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी।
शहर अपराध शाखा की ओर से जारी एक विज्ञप्ति में कहा गया है कि तीनों पर अजमेर शहर में मांस की दुकान के मालिक इमरान और उसके सहयोगी शाहनवाज की कम कीमत पर मटन और चिकन बेचने के कारण चाकू मारकर हत्या करने का आरोप है।
विज्ञप्ति में कहा गया है कि सलमान अब्दुलाली कुरैशी (29) और उसके भाइयों अल्लारखा (25) और ओवेस (20) को पिछले दिन हिरासत में लिया गया और बुधवार को अजमेर के रामगंज पुलिस थाने के अधिकारियों को सौंप दिया गया। इसके अनुसार कुरैशी बंधुओं की भी उसी इलाके में मांस की दुकानें हैं, जहां पीड़ित अपना कारोबार चलाते थे।
विज्ञप्ति में कहा गया है कि इमरान द्वारा ‘कुरैशी जमात’ के एक साझा व्हाट्सऐप ग्रुप पर चिकन की कम कीमतें पोस्ट करने के बाद विवाद पैदा हो गया और उसके बाद दोनों समूहों के बीच हिंसक झड़प हो गई।
विज्ञप्ति में कहा गया है कि आरोपी इमरान पर कथित तौर पर मांस की कीमत बढ़ाने का दबाव बना रहे थे।
इसमें कहा गया है कि चाकुओं, कांच की बोतलों और बेसबॉल के बल्लों से लैस 50 लोगों के एक समूह ने 15 जुलाई को रामगंज इलाके में ब्यावर रोड स्थित इमरान की दुकान पर धावा बोल दिया और कथित तौर पर दोनों की हत्या कर दी।
इसमें कहा गया है कि इस दोहरे हत्याकांड में कथित तौर पर शामिल कई लोगों को राजस्थान पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया, लेकिन तीनों भाई फरार थे।
विज्ञप्ति में कहा गया है कि अहमदाबाद में उनकी मौजूदगी की सूचना मिलने पर स्थानीय अपराध शाखा ने एक अभियान चलाया और उन्हें उनके ठिकाने से गिरफ्तार कर लिया।
भाषा अमित नरेश
नरेश
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.