scorecardresearch
Friday, 19 December, 2025
होमदेशजलधारा में नहाते समय डूबने से तीन लड़कों की मौत

जलधारा में नहाते समय डूबने से तीन लड़कों की मौत

Text Size:

सीतापुर (उत्तर प्रदेश) 17 जुलाई (भाषा) उत्तर प्रदेश के सीतापुर जिले के रामपुर मथुरा जिले में रविवार को घाघरा नदी से निकली गोभरहिया जलधारा में नहाते वक्त डूबने से तीन लड़कों की मृत्यु हो गयी। पुलिस ने इसकी जानकारी दी ।

पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि अमित (13), ललित (11) और श्यामसुंदर (नौ) नामक लड़के रामपुर मथुरा थाना क्षेत्र स्थित गोभरहिया जलधारा में नहाने गये थे और इस दौरान गहरे पानी में चले जाने से वे डूब गये।

उन्होंने बताया कि ग्रामीणों से घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने गोताखोरों की मदद से शव बाहर निकलवाये।

महमूदाबाद तहसील के उप जिलाधिकारी मिथिलेश त्रिपाठी ने बताया कि घटना में मारे गये लड़कों के परिजन को चार—चार लाख रुपये की सहायता दी जाएगी।

भाषा सं. सलीम

रंजन

रंजन

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments