scorecardresearch
Friday, 23 January, 2026
होमदेशसरकारी अस्पतालों की दवायें बाजार में बेंचने वाले तीन गिरफ्तार

सरकारी अस्पतालों की दवायें बाजार में बेंचने वाले तीन गिरफ्तार

Text Size:

लखनऊ, 24 नवंबर (भाषा) उत्तर प्रदेश एसटीएफ ने कथित रूप से सरकारी अस्पतालों की दवाईयों को बाजार में बेचने वाले गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से भारी मात्रा में सरकारी दवाईयाँ बरामद की हैं।

उत्तर प्रदेश एसटीएफ द्वारा जारी एक बयान के मुताबिक, बृहस्पतिवार को एजेंसी ने सरकारी अस्पतालों की दवाईयों को बाजार में बेचने वाले गिरोह के तीन सक्रिय सदस्यों को गिरफ्तार कर उनके पास से भारी मात्रा में सरकारी दवाईयाँ बरामद कीं।

बयान के अनुसार, गिरफ्तार आरोपियों की पहचान लखनऊ के रजनीश कुमार, नितिन बाजपेयी और प्रियांशु मिश्रा के रूप में हुई है।

एसटीएफ के मुताबिक, इन तीनों से पूछताछ की जा रही है और इनके गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश की जा रही है।

भाषा जफर अर्पणा

अर्पणा

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments