scorecardresearch
Tuesday, 19 August, 2025
होमदेशगुरुग्राम क्लब में पार्टी के बाद कार में सो रहे व्यक्ति को लूटने के आरोप में तीन गिरफ्तार

गुरुग्राम क्लब में पार्टी के बाद कार में सो रहे व्यक्ति को लूटने के आरोप में तीन गिरफ्तार

Text Size:

गुरुग्राम (हरियाणा), 18 अगस्त (भाषा) गुरुग्राम में एक क्लब के पास कार में सो रहे एक व्यक्ति को तीन युवकों ने कथित तौर पर बंधक बना लिया, वे उसे किसी अन्य स्थान पर ले गए और फिर उसे बाहर फेंककर कार लेकर फरार हो गए। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी।

उसने बताया कि तीनों आरोपी कार बेचने की फिराक में थे और उन्हें लूट के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया है।

पुलिस ने उनके पास से कार बरामद कर ली है।

पुलिस के अनुसार, एक व्यक्ति ने रविवार को सूचना दी थी कि यह लूट उस समय हुई जब वह गुरुग्राम के सेक्टर 29 स्थित एक क्लब में पार्टी करने गया था।

उसने बताया कि कुछ देर बाद वह क्लब से वापस आया और कार में ही सो गया, जबकि उसके दोस्त क्लब के अंदर ही थे।

भाषा सिम्मी सुरेश

सिम्मी

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments