scorecardresearch
Sunday, 28 September, 2025
होमदेशगुरुग्राम में प्रॉपर्टी डीलर के बेटे का अपहरण करने की योजना बनाने वाले तीन लोग गिरफ्तार

गुरुग्राम में प्रॉपर्टी डीलर के बेटे का अपहरण करने की योजना बनाने वाले तीन लोग गिरफ्तार

Text Size:

गुरुग्राम, तीन जून (भाषा) हरियाणा के गुरुग्राम में एक करोड़ रुपये की फिरौती के लिए प्रॉपर्टी डीलर के बेटे के अपहरण की साजिश रचने के आरोप में कंप्यूटर साइंस से स्नातक एक व्यक्ति समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

पुलिस के मुताबिक आरोपियों की पहचान फर्रुखनगर की बालाजी कॉलोनी के विनय (27), खेड़ा झंझरोला गांव के अमित (22) और फर्रुखनगर के सुल्तानपुर गांव के तुषार (20) के रूप में हुई है।

पुलिस के मुताबिक विनय कंप्यूटर साइंस से स्नातक है, अमित बीएससी तृतीय वर्ष का छात्र है जबकि तुषार ने 12वीं पास की है। इन तीनों को फर्रुखनगर पुलिस की अपराध शाखा ने पकड़ा है।

सहायक पुलिस आयुक्त (अपराध) प्रीत पाल सिंह सांगवान के अनुसार मुख्य आरोपी विनय ने प्रॉपर्टी डीलर के बेटे का अपहरण करने और बड़ी फिरौती मांगने की योजना बनाई।

सहायक पुलिस आयुक्त ने कहा, ”अपराध को अंजाम देने के लिए आरोपियों ने पिछले महीने 10 दिनों के भीतर दो कारें लूट लीं। उनकी योजना के अनुसार, एक कार लड़के का अपहरण करने और उसे बंधक बनाने के लिए थी जबकि दूसरी कार फिरौती लेने के लिए थी। हम आरोपियों से पूछताछ कर रहे हैं और उनके अन्य आपराधिक रिकॉर्ड हासिल करने की कोशिश कर रहे हैं।”

पुलिस ने दोनों कारें बरामद कर ली हैं।

पुलिस ने अपहरण की योजना के पीछे का मकसद बताते हुए कहा कि आरोपी मादक पदार्थों का सेवन करने के आदी थे और वे जल्द अमीर बनना चाहते थे।

भाषा रवि कांत पवनेश

पवनेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments