scorecardresearch
Sunday, 6 October, 2024
होमदेशजम्मू कश्मीर के शोपियां में लश्कर ए तैयबा की मदद करने वाले तीन गिरफ्तार

जम्मू कश्मीर के शोपियां में लश्कर ए तैयबा की मदद करने वाले तीन गिरफ्तार

Text Size:

श्रीनगर, चार मार्च (भाषा) जम्मू कश्मीर के शोपियां जिले में शुक्रवार को सुरक्षाबलों ने आतंकी संगठन लश्कर ए तैयबा की मदद करने वाले तीन लोगों को गिरफ्तार किया। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस के एक प्रवक्ता ने कहा कि गिरफ्तार किये गए व्यक्तियों के पास से हथियार समेत अन्य चीजें बरामद की गईं।

प्रवक्ता ने कहा कि सुरक्षाबलों ने जिले के खुदपोरा में एक सचल नाका स्थापित किया था। उन्होंने कहा, “जांच के दौरान तीन व्यक्तियों की गतिवधि पर शक हुआ और उन्हें रुकने को कहा गया। इस पर उन्होंने रुकने की बजाय भागने का प्रयास किया लेकिन सुरक्षाबलों की मुस्तैदी के कारण उन्हें पकड़ लिया गया।

प्रवक्ता ने कहा कि गिरफ्तार किये गए आरोपियों की पहचान इश्फाक अहमद डार, नदीम रफीक राठेर और रउफ मुश्ताक नजर के रूप में की गई है। पुलिस प्रवक्ता ने कहा कि आरोपियों के पास से हथियार, गोलाबारूद, एक पिस्तौल, मैगजीन, पिस्तौल के आठ कारतूस, एक हथगो, एक एके मैगजीन और एके के 20 कारतूस बरामद किये गए।

भाषा यश माधव

माधव

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments