scorecardresearch
Saturday, 30 August, 2025
होमदेशपश्चिम बंगाल प्रदेश कांग्रेस कमेटी के मुख्यालय पर हमले के आरोप में तीन गिरफ्तार

पश्चिम बंगाल प्रदेश कांग्रेस कमेटी के मुख्यालय पर हमले के आरोप में तीन गिरफ्तार

Text Size:

कोलकाता, 30 अगस्त (भाषा) पश्चिम बंगाल प्रदेश कांग्रेस कमेटी के मुख्यालय पर हुए हमले के सिलसिले में शनिवार को तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि मुख्य आरोपियों में से एक संतोष राजवा को उसके दो साथियों के साथ राहुल गांधी की तस्वीरों पर कथित तौर पर कालिख पोतने, तख्तियों और तोरणों को फाड़ने और घटनास्थल पर मौजूद लोगों को धमकाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है।

उन्होंने कहा, ‘‘तीनों आरोपी अन्य समर्थकों के साथ सीआईटी रोड स्थित कार्यालय के बाहर टायर जलाने और परिसर में घुसने की कोशिश में भी शामिल थे।’’

पुलिस के मुताबिक, वह मुख्य आरोपी भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के स्थानीय नेता राकेश सिंह और कांग्रेस की शिकायत में नामित अन्य लोगों की तलाश कर रही है।

अधिकारी ने कहा, ‘‘हम प्रकरण की जांच कर रहे हैं। सिंह तथा अन्य को पकड़ने की कोशिश की जा रही है।’’

आरोप है कि कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल हुए सिंह के नेतृत्व में प्रदर्शनकारियों ने बिहार में राहुल गांधी की ‘वोटर अधिकार यात्रा’ के दौरान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के बारे में की गई ‘‘अपमानजनक’’ टिप्पणियों के विरोध में यह हमला किया।

भाषा धीरज नेत्रपाल

नेत्रपाल

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments