भदोही, 12 मार्च (भाषा) भदोही जिले के औराई विधानसभा क्षेत्र के खमरिया इलाके में भारतीय जनता पार्टी के विधायक दीनानाथ भास्कर की जीत का जश्न मना रहे समर्थकों पर कथित पथराव के आरोप में शनिवार को तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया। पुलिस के मुताबिक शरारती तत्वों द्वारा किये गये पथराव से विजय जुलूस में चल रहे बुलडोजर का शीशा टूट गया और उसका चालक घायल हो गया।
प्रभारी निरीक्षक अजय सेठ ने बताया कि घटना शुक्रवार की रात उस समय हुई जब भाजपा समर्थक बुलडोजर से जुलूस निकाल रहे थे। उन्होंने बताया कि खमरिया पुलिस चौकी के पास शरारती तत्वों ने जुलूस पर ईंट-पत्थर फेंके जिससे चालक संतोष कुमार घायल हो गया और वाहन क्षतिग्रस्त हो गया।
बुलडोजर के मालिक दिनेश उर्फ मुन्ना सिंह की तहरीर पर पुलिस ने मामला दर्ज कर भजईपुर निवासी सुनील यादव, मयंक यादव और संजय यादव नाम के तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया और आगे की कार्रवाई कर रही है।
सेठ ने कहा कि जुलूस की अनुमति नहीं ली गई थी। उन्होंने कहा कि मौजूदा तनाव को देखते हुए इलाके में अतिरिक्त पुलिस और पीएसी तैनात की गई है।
गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में बुलडोजर चुनाव अभियान का हिस्सा रहा और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ तथा भाजपा के शीर्ष नेता अपने भाषणों में इसका जिक्र जरूर करते थे। एक चुनावी सभा में योगी ने कहा था, ‘हमारे पास एक विशेष मशीन (बुलडोजर) है जिसका उपयोग हम एक्सप्रेसवे और राजमार्ग बनाने के लिए कर रहे हैं, साथ ही हम इसका उपयोग माफिया को कुचलने के लिए कर रहे हैं जिन्होंने अपनी संपत्ति बनाने के लिए लोगों का शोषण किया।’
भाषा सं आनन्द संतोष
संतोष
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.