scorecardresearch
Wednesday, 22 January, 2025
होमदेशजम्मू कश्मीर में सुरक्षाबलों ने अंसार ग़जवा उल हिंद के तीन आतंकवादियों को मार गिराया

जम्मू कश्मीर में सुरक्षाबलों ने अंसार ग़जवा उल हिंद के तीन आतंकवादियों को मार गिराया

भारतीय सेना, सीआरपीएफ और जम्मू कश्मीर के संयुक्त अभियान में मारे गए इन आतंकियों की पहचान जांगीर रफीक़ वानी, राजा उमर मक़बूल भट और उजैर आमीन भट बताई है.

Text Size:

श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में कम से कम तीन आतंकवादी मारे गए.

न्यूज एजेंसी एएनआई ने आर्मी सूत्रों का हवाला देते हुए बताया है कि मारे गए आतंकी अंसार ग़जावा उल हिंद के थे.
भारतीय सेना, सीआरपीएफ और जम्मू कश्मीर के संयुक्त अभियान में मारे गए इन आतंकियों की पहचान जांगीर रफीक़ वानी, राजा उमर मक़बूल भट और उजैर आमीन भट बताई है.

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि आतंकवादियों की मौजूदगी की खुफिया जानकारी मिलने के बाद मंगलवार देर रात सुरक्षा बलों ने पुलवामा जिले के त्राल इलाके में घेराबंदी कर तलाश अभियान शुरू किया.

उन्होंने बताया कि तलाश अभियान के दौरान आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई.

अधिकारी ने बताया कि इस मुठभेड़ में तीन आतंकवादी मारे गए. घटना की विस्तृत जानकारी मिलना अभी बाकी है.

share & View comments