scorecardresearch
Sunday, 10 August, 2025
होमदेशविकृत सोच वाले ‘मोदी तेरी कब्र खुदेगी’ की माला जप रहे, जनता कह रही ‘कमल खिलेगा’: प्रधानमंत्री

विकृत सोच वाले ‘मोदी तेरी कब्र खुदेगी’ की माला जप रहे, जनता कह रही ‘कमल खिलेगा’: प्रधानमंत्री

Text Size:

शिलॉंग, 24 फरवरी (भाषा) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शुक्रवार को अपने राजनीतिक विरोधियों को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि जिन लोगों को देश ने नकार दिया और जो ‘‘निराशा के गर्त’’ में डूब चुके हैं, वह इन दिनों ‘‘मोदी तेरी कब्र खुदेगी’’ की माला जप रहे हैं।

उन्होंने कहा कि देश की जनता इस प्रकार के ‘‘विकृत सोच’’ वालों को करारा जवाब देगी क्योंकि देश का हर कोना आज कह रहा है कि ‘‘मोदी तेरा कमल खिलेगा’’।

प्रधानमंत्री यहां एक रैली को संबोधित कर रहे थे। रैली को संबोधित करने से पहले उन्होंने एक रोड शो भी किया।

इसका उल्लेख करते हुए उन्होंने कहा कि युवा हो या बुजुर्ग हो, इस बार यहां के रोड शो की गूंज ने देश के कोने-कोने में जनता का संदेश पहुंचा दिया है।

उन्होंने कहा कि मेघालय में चारो तरफ भाजपा ही भाजपा दिख रही है और वह चाहे पठारी इलाका हो या पहाड़ी, गांव हो या शहर हर जगह कमल खिलता हुआ नजर आ रहा है।

उन्होंने कहा, ‘‘मैं देख रहा था कुछ लोग जिनको देश ने नकार दिया है…जिन्हें देश अब स्वीकार करने के लिए तैयार नहीं है…जो निराशा के गर्त में डूब चुके हैं, वो आजकल माला जपते हैं और वो कह रहे हैं- मोदी तेरी कब्र खुदेगी।’’

उन्होंने कहा, ‘‘लेकिन देश कह रहा है… हिन्दुस्तान की आवाज कह रही है… हिन्दुस्तान का हर कोना कह रहा है कि मोदी तेरा कमल खिलेगा।’’

प्रधानमंत्री ने दावा किया कि ‘देश की जनता इस प्रकार के विकृत सोच वाले, विकृत भाषा बोलने वाले लोगों को करारा जवाब देगी। उन्होंने कहा कि मेघालय और नगालैंड में भी जनता करारा जवाब देने वाली है।

उल्लेखनीय है कि बृहस्तिवार को कांग्रेस नेता पवन खेड़ा को नयी दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर दिल्ली-रायपुर की उड़ान से उतारे जाने के विरोध में पार्टी नेताओं ने नारेबाजी की थी।

इस दौरान कथित तौर पर कांग्रेस नेताओं ने ‘‘मोदी तेरी कब्र खुदेगी’’ के नारे लगाए थे।

प्रधानमंत्री ने रैली को संबोधित करते हुए कहा कि पूर्ववर्ती सरकारों ने मेघालय के हितों को कभी भी प्राथमिकता नहीं दी और उन्होंने यहां के लोगों को छोटे-छोटे मुद्दों पर बांट दिया।

उन्होंने कहा, ‘‘इस राजनीति ने आपका बहुत नुकसान किया है… यहां के युवाओं का बहुत नुकसान किया है।’’

प्रधानमंत्री ने कहा कि मेघालय आज परिवार प्रथम की बजाय जनता प्रथम वाली सरकार चाहता है इसलिए आज ‘कमल का फूल’ मेघालय की मजबूती, शांति और स्थिरता का पर्याय बन गया है।

ज्ञात हो कि कमल का फूल भाजपा का चुनाव चिह्न है।

उन्होंने कहा कि भारत सफलता की नई ऊंचाई को छू रहा है और मेघालय इसमें मजबूत योगदान दे रहा है।

उन्होंने विश्वास जताया कि राज्य में ‘कमल’ खिलेगा क्योंकि उसके नेतृत्व वाली सरकार ने हमेशा लोगों की भलाई को प्राथमिकता दी है।

उन्होंने कहा, ‘‘सड़क, रेल और हवाई संपर्क की कमी ने अतीत में मेघालय में विकास को बाधित किया था। हालांकि, पिछले नौ वर्षों के दौरान, केंद्र की भाजपा सरकार ने राज्य और पूर्वोत्तर क्षेत्र में सकारात्मक बदलाव किए हैं।’’

उन्होंने कहा, ‘‘चाहे युवा हों, महिलाएं हों, व्यापारी हों या सरकारी कर्मचारी हों, हर कोई चाहता है कि मेघालय की सत्ता में भाजपा आए।’’

प्रधानमंत्री ने जोर देकर कहा कि मेघालय को वंशवादी राजनीति से मुक्त करने की जरूरत है।

उन्होंने कहा, ‘‘न केवल दिल्ली में बल्कि मेघालय में भी परिवार द्वारा संचालित पार्टियों ने अपना खजाना भरने के लिए राज्य को एटीएम में बदल दिया। लोगों ने उन्हें खारिज कर दिया है। मेघालय अब ऐसी सरकार चाहता है जो लोगों को पहले रखे न कि परिवार को।’’

रैली को संबोधित करने से पहले हुए अपने रोड शो का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि इस दौरान लोगों द्वारा दिखाए गए प्यार और समर्थन से वह अभिभूत हैं।

उन्होंने कहा, ‘‘यह प्यार, आपका यह आशीर्वाद… मैं आपके इस कर्ज को जरूर चुकाऊंगा। आपके इस प्यार और आशीर्वाद का कर्ज मैं मेघालय का विकास कर चुकाऊंगा, आपके कल्याण के काम को गति देकर चुकाऊंगा। आपके इस प्यार को मैं बेकार नहीं जाने दूंगा।’’

भाषा ब्रजेन्द्र

ब्रजेन्द्र माधव

माधव

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments