scorecardresearch
Thursday, 17 July, 2025
होमदेशमांडू के विधायक के कांग्रेस में शामिल होने से कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा : भाजपा

मांडू के विधायक के कांग्रेस में शामिल होने से कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा : भाजपा

Text Size:

रांची, 20 मार्च (भाषा) भाजपा ने बुधवार को दावा किया कि झारखंड के मांडू से उसके विधायक जय प्रकाश भाई पटेल के कांग्रेस में शामिल होने से आगामी लोकसभा चुनाव पर कोई असर नहीं पड़ेगा।

कांग्रेस को ‘डूबता जहाज’ बताते हुए प्रदेश भाजपा प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव ने कहा कि उनकी पार्टी का कैडर आधारित संगठन है और इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि कौन आता है और कौन जाता है।

शाहदेव ने कहा, “भाजपा ने जे.पी. पटेल को खूब सम्मान दिया और सचेतक भी बनाया। भाजपा में उनका भविष्य बहुत उज्ज्वल था। लेकिन, जब वह अपने राजनीतिक करियर को डुबोने के लिए डूबते जहाज पर सवार होना चाहते हैं तो हम क्या कर सकते हैं? हम उन्हें शुभकामनाएं देते हैं।”

पटेल मांडू विधानसभा सीट से तीन बार विधायक रहे हैं जो हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र का हिस्सा है। इससे पहले वह झामुमो के विधायक रह चुके हैं।

वह नयी दिल्ली में झारखंड के एआईसीसी प्रभारी गुलाम अहमद मीर, प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर, राज्य मंत्री आलमगीर आलम और पार्टी के मीडिया और प्रचार विभाग के प्रमुख पवन खेड़ा की उपस्थिति में कांग्रेस में शामिल हुए।

झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) ने पटेल के कांग्रेस में शामिल होने के फैसले का स्वागत किया है।

झामुमो विधायक सुदिव्य कुमार ने कहा, “मैंने पटेल के साथ काम किया है। वह मेरे छोटे भाई जैसे हैं। उन्होंने जो फैसला लिया वह अच्छा है। मैं उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करता हूं।”

पार्टी सूत्रों ने बताया कि कांग्रेस पटेल को हजारीबाग लोकसभा सीट के लिए अपना उम्मीदवार बनाने पर विचार कर रही है।

भाषा

प्रशांत नरेश

नरेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments