scorecardresearch
Friday, 20 September, 2024
होमदेशहरियाणा में पांचवीं और आठवीं कक्षा की बोर्ड परीक्षाएं नहीं होंगी

हरियाणा में पांचवीं और आठवीं कक्षा की बोर्ड परीक्षाएं नहीं होंगी

Text Size:

भिवानी (हरियाणा) 28 जनवरी (भाषा) हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष जगबीर सिंह ने शुक्रवार को बताया कि राज्य में पांचवी और आठवीं कक्षा की बोर्ड परीक्षाएं नहीं होंगी बल्कि जिला स्‍तर पर ही इम्तिहान लिया जाएगा।

सिंह ने यहां प्रेस वार्ता में बताया कि राज्य सरकार ने 18 जनवरी 2022 को जारी आदेश वापस ले लिया है जिसमें पांचवी और आठवीं कक्षा के लिए बोर्ड परीक्षाओं के आयोजन का निर्देश दिया गया था।

उन्होंने बताया कि इस संबंध में अदालत में एक याचिका दायर की गई थी और 24 जनवरी को महाधिवक्ता ने अदालत में दिए अपने जवाब में कहा था कि इस बार पांचवी और आठवीं कक्षा की बोर्ड परीक्षाएं नहीं होंगी और ये इम्तिहान हर बार की तरह ही होंगे।

हाल में शिक्षा मंत्री चौधरी कंवर पाल ने कहा था कि हरियाणा सरकार ने पांचवी और आठवीं कक्षा के लिए बोर्ड परीक्षा प्रणाली लागू की है।

भाषा सं. अमित नोमान रंजन

रंजन

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments