scorecardresearch
सोमवार, 5 मई, 2025
होमदेशमणिपुर में राष्ट्रपति शासन को मंजूरी देने के लिए लोकसभा में एक घंटे की चर्चा होगी

मणिपुर में राष्ट्रपति शासन को मंजूरी देने के लिए लोकसभा में एक घंटे की चर्चा होगी

Text Size:

नयी दिल्ली, 10 मार्च (भाषा) मणिपुर में राष्ट्रपति शासन की घोषणा की मंजूरी के लिए वैधानिक प्रस्ताव पर लोकसभा में एक घंटे की चर्चा होगी।

सोमवार को लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला की अध्यक्षता में सदन की कार्य मंत्रणा समिति (बीएसी) की बैठक में यह निर्णय लिया गया।

मणिपुर में फरवरी में राष्ट्रपति शासन लागू किया गया था।

बीएसी ने होली के कारण 13 मार्च की बैठक रद्द करने का भी फैसला किया।

इसने सिफारिश की कि 13 मार्च की बैठक की भरपाई के लिए लोकसभा की बैठक शनिवार, 29 मार्च को हो सकती है।

रेलवे पर चर्चा के लिए 10 घंटे तथा जल शक्ति, कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालयों की अनुदान मांगों पर चर्चा के लिए एक-एक दिन का समय निर्धारित किया गया है।

बीएसी ने वित्त विधेयक पर चर्चा के लिए भी आठ घंटे का समय आवंटित किया है।

बीएसी ने 2024-25 के लिए अनुदानों की अनुपूरक मांगों के दूसरे बैच, 2021-22 के लिए अतिरिक्त अनुदानों की मांगों और मणिपुर के लिए बजटीय प्रक्रिया को पूरा करने पर चर्चा के लिए छह घंटे आवंटित करने का भी निर्णय लिया है।

इन विषयों पर एक साथ चर्चा की जाएगी।

भाषा सुभाष नरेश

नरेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments