scorecardresearch
Wednesday, 20 November, 2024
होमदेशदुश्मन के शक्तिशाली हथियार के मुकाबले के लिए प्रत्यक्ष रणनीतिक योजना होगी : वायुसेना अधिकारी

दुश्मन के शक्तिशाली हथियार के मुकाबले के लिए प्रत्यक्ष रणनीतिक योजना होगी : वायुसेना अधिकारी

Text Size:

नयी दिल्ली, 17 मार्च (भाषा) चीन के पास एस-400 प्रणाली होने के मद्देनजर वायुसेना के अधिकारी ने संसद की स्थायी समिति को बताया है कि दुश्मन के शक्तिशाली हथियार का मुकाबला भारत की ‘‘प्रत्यक्ष रणनीतिक योजना’’ पर आधारित होगी।

उल्लेखनीय है कि भारत, रूस से एस-400 प्रणाली की खरीद की प्रक्रिया में है।

वायुसेना के प्रतिनिधि ने रक्षा मामलों पर संसद की स्थायी समिति से कहा, ‘‘जहां तक एस 400 का संदर्भ है तो आप सही हैं, यह उनके पास है, लेकिन अंतत: यह उनके लिए शक्तिशाली हथियार होगा, जबकि हमारी रणनीति होगी कि कैसे उनका मुकाबला करें।’’

अधिकारी ने कहा, ‘‘मुमकिन है, हमारे पास बेहतर सटीक हथियार हैं। जैसा उनके पास है। यह प्रत्यक्ष रणनीतिक योजना होगी।’’

वायुसेना के प्रतिनिधि की यह टिप्पणी समिति की 27 वीं रिपोर्ट में है जिसे बुधवार को लोकसभा में पेश किया गया।

भाषा धीरज सुरेश

सुरेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments