scorecardresearch
Sunday, 6 October, 2024
होमदेशकेरल में कोविड के 2190 व आंध्र में 86 मामले आए

केरल में कोविड के 2190 व आंध्र में 86 मामले आए

Text Size:

तिरुवनंतपुरम/अमरावती (भाषा) केरल में शुक्रवार को कोरोना वायरस के 2190 नए मरीज़ मिले तथा वायरस के कारण 254 लोगों की मौत की पुष्टि हुई। वहीं आंध्र प्रदेश में कोविड के 86 मामले आए।

तिरुवनंतपुरम में स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि केरल में कोविड के कुल मामले 65,08,845 पहुंच गए हैं तथा मृतक संख्या 66,012 हो गई है। वहीं 64,24,920 लोग संक्रमण से मुक्त हो चुके हैं।

विभाग के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में संक्रमण के कारण सिर्फ तीन लोगों की जान गई है। उसने बताया कि 72 संक्रमितों की मौत कुछ दिन पहले हुई थी लेकिन इन्हें दर्ज नहीं किया जा सका था जबकि केंद्र के नए दिशा-निर्देशों और उच्चतम न्यायालय के निर्देशों के तहत मिली अपीलों के आधार पर 179 मौतों को कोविड के कारण मृत्यु माना गया है।

विज्ञप्ति में बताया गया है, “ राज्य में संक्रमण का इलाज करा रहे मरीजों की संख्या 17,105 है जिनमें से सिर्फ 8.8 फीसदी राज्य के विभिन्न अस्पतालों में भर्ती हैं।”

वहीं अमरावती में जारी स्वास्थ्य बुलेटिन में बताया गया है कि आंध्र प्रदेश में कोविड के और 86 मरीजों की पुष्टि होने के बाद कुल मामले 23,18,262 पहुंच गए हैं।

बुलेटिन में बताया गया है कि प्रदेश में संक्रमण का इलाज करा रहे मरीजों की संख्या अब 1,341 रह गई है जबकि 23,02,192 लोग संक्रमण से मुक्त हो चुके हैं।

शुक्रवार सुबह नौ बजे खत्म हुए पिछले 24 घंटे में किसी भी संक्रमित की मौत की पुष्टि नहीं हुई लिहाज़ा मृतक संख्या 14,729 पर स्थिर है। भाषा नोमान माधव

माधव

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments