scorecardresearch
Sunday, 22 December, 2024
होमदेशप्रौद्योगिकी और डेटा के उपयोग में समानता और निष्पक्षता की भावना होनी चाहिए: विदेश मंत्री जयशंकर

प्रौद्योगिकी और डेटा के उपयोग में समानता और निष्पक्षता की भावना होनी चाहिए: विदेश मंत्री जयशंकर

'सिडनी डायलॉग' उभरती, महत्वपूर्ण और साइबर प्रौद्योगिकियों पर केंद्रित एक मंच है.

Text Size:

नई दिल्ली: विदेश मंत्री एस जयशंकर ने शुक्रवार को कहा कि नयी प्रौद्योगिकी और डेटा के उपयोग में बुनियादी नियमन व समानता तथा निष्पक्षता की भावना होनी चाहिए.

‘सिडनी डायलॉग’ में डिजिटल परिचर्चा के दौरान उन्होंने कहा कि नया डिजिटल स्पेस और डेटा की दुनिया को ‘पूंजीवाद के 19वीं सदी के सिद्धांत’ पर नहीं चलाया जा सकता है और उन्हें विनियमित करने के लिए प्रभावी मानदंडों की आवश्यकता है.

जयशंकर ने कहा, ‘अगर हमें अच्छा करना है, तो यह महत्वपूर्ण है कि लोकतांत्रिक समाज संतुलन कायम करें क्योंकि लोकतंत्र तभी आगे बढ़ेगा जब यह स्पष्ट हो जाएगा कि लोकतंत्र का कोई लाभ है.’

‘सिडनी डायलॉग’ उभरती, महत्वपूर्ण और साइबर प्रौद्योगिकियों पर केंद्रित एक मंच है.

विदेश मंत्री ने कहा, ‘एक तरफ हमें आजादी चाहिए, हमें खुलेपन और प्रवाह की जरूरत है, लेकिन दूसरी तरफ बुनियादी नियमन, समानता तथा निष्पक्षता की भावना होनी चाहिए.’


यह भी पढ़ें: कोविड ने प्रारंभिक शिक्षा को कैसे प्रभावित किया, अभिभावकों, शिक्षकों और तकनीक की क्या है भूमिका


 

share & View comments