scorecardresearch
Sunday, 6 October, 2024
होमदेशकांग्रेस विधायक के बेटे के खिलाफ बलात्कार के आरोप के मामले की निष्पक्ष जांच हो: महिला आयोग

कांग्रेस विधायक के बेटे के खिलाफ बलात्कार के आरोप के मामले की निष्पक्ष जांच हो: महिला आयोग

Text Size:

नयी दिल्ली, 26 मार्च (भाषा) राष्ट्रीय महिला आयोग ने राजस्थान पुलिस से कहा है कि वह एक नाबालिग लड़की के साथ कथित दुष्कर्म के उस मामले की निष्पक्ष जांच सुनिश्चित करे जिसमें कांग्रेस के एक विधायक का पुत्र और चर अन्य आरोपी हैं।

राजस्थान के पुलिस महानिदेशक एम एल लाथर को लिखे पत्र में महिला आयोग की अध्यक्ष रेखा शर्मा ने कहा है कि पीड़िता को सुरक्षा और काउंसलिंग की सुविधा दी जाए तथा आरोपियों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी हो।

उन्होंने यह भी कहा पुलिस ऐसे मामलों पर अंकुश लगाने के लिए उठाए गए कदमों के बारे में विस्तृत जानकारी दे।

कांग्रेस विधायक जौहरी लाल मीणा के पुत्र दीपक मीणा तथा चार अन्य लोगों पर दौसा जिले से ताल्लुक रखने वाली 15 वर्षीय किशोरी के साथ दुष्कर्म का आरोप है।

भाषा हक

हक माधव

माधव

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments