scorecardresearch
Thursday, 21 August, 2025
होमदेशभारतीय राजनीति में कोई पल नीरस नहीं होता: किदवई

भारतीय राजनीति में कोई पल नीरस नहीं होता: किदवई

Text Size:

जयपुर, 21 अगस्त (भाषा) राजनीतिक विश्लेषक एवं स्तंभकार रशीद किदवई ने बृहस्पतिवार को यहां कहा कि ‘भारतीय राजनीति में कभी भी कोई नीरस पल नहीं होता।’

उन्होंने यहां प्रभा खेतान फाउंडेशन द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में भारतीय राजनीतिक गलियारों से जुड़े अनेक किस्से श्रोताओं के साथ साझा किए।

भारतीय राजनीति पर दशकों से लिख रहे किदवई ने देश के नेताओं के बारे में कई अनसुनी कहानियां साझा कीं और बताया कि बीते दशकों में राजनीतिक पत्रकारिता कैसे विकसित हुई है।

किदवई ने एक विशेष प्रश्नोत्तरी खंड में हल्के-फुल्के अंदाज में कहा कि अब तक उनसे मिलने वाले ‘सबसे बातूनी नेता’ शशि थरूर रहे हैं जबकि पी चिदंबरम ने उन्हें सबसे लंबे समय तक इंतजार कराया था।

किदवई ने देश के प्रमुख नेताओं के बारे में बात करते हुए कहा कि ‘राजनीति की असली कहानियां अक्सर उसके साये में छिपी होती हैं।’

कार्यक्रम की शुरुआत आईटीसी राजपूताना के महाप्रबंधक दीपेंद्र राणा के स्वागत भाषण से हुई।

इस कार्यक्रम का संचालन फाउंडेशन की मानद संयोजक अपरा कुच्छल ने किया।

प्रश्नोत्तर सत्र के बाद प्रमोद शर्मा ने किदवई को स्मृति चिह्न भेंट किया।

कोलकाता स्थित गैर लाभकारी संस्था प्रभा खेतान फाउंडेशन देश-विदेश में सांस्कृतिक और साहित्यिक संवादों का आयोजन करती रही है।

भाषा पृथ्वी सिम्मी

सिम्मी

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments