scorecardresearch
Wednesday, 2 October, 2024
होमदेशमहिलाओं के लिए भारतीय समाज में सभी रास्ते खोलने की जरूरत है: सेना प्रमुख नरवणे

महिलाओं के लिए भारतीय समाज में सभी रास्ते खोलने की जरूरत है: सेना प्रमुख नरवणे

Text Size:

नयी दिल्ली, 16 मार्च (भाषा) सेना प्रमुख जनरल एम. एम. नरवणे ने महिलाओं के लिए भारतीय समाज में, चाहे वह कॉर्पोरेट क्षेत्र हो या सेना, सभी रास्तों को खोलने की आवश्यकता को बुधवार को रेखांकित किया।

भारतीय वाणिज्य एवं उद्योग महासंघ (फिक्की) के एक कार्यक्रम में उन्होंने कहा, ‘‘हमारे पास इस साल के अंत में स्नातक होने वाली महिला लड़ाकू पायलटों का पहला बैच भी होगा।’’

सेना प्रमुख ने कहा, ‘‘हमें भारतीय समाज में महिलाओं के लिए सभी रास्ते खोलने की जरूरत है … चाहे वह कॉर्पोरेट क्षेत्र हो या सेना।’’

उन्होंने कहा, ‘‘महिला अधिकारी लंबे समय से भारतीय सेना की सेवा कर रही हैं और हमने उन्हें कई कार्य दिए हैं, जिससे उन्हें विभिन्न क्षेत्रों में काम करने का मौका मिला है।’’

भाषा

देवेंद्र पवनेश

पवनेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments