scorecardresearch
Thursday, 4 September, 2025
होमदेशधर्मस्थल मामले में ‘बहुत बड़ी साजिश’, जांच एनआईए या सीबीआई को सौंपी जाए : विजयेंद्र

धर्मस्थल मामले में ‘बहुत बड़ी साजिश’, जांच एनआईए या सीबीआई को सौंपी जाए : विजयेंद्र

Text Size:

धर्मस्थल (कर्नाटक), एक सितंबर (भाषा) भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की कर्नाटक इकाई के अध्यक्ष बी वाई वियजेंद्र ने पिछले दो दशकों में धर्मस्थल में कई महिलाओं की हत्या, दुष्कर्म और शवों को दफनाने के आरोपों के पीछे ‘‘बहुत बड़ी साजिश’’ का आरोप लगाते हुए सोमवार को इसकी जांच राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) या केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) को सौंपने की मांग की।

विजयेंद्र, विधानसभा में विपक्ष के नेता आर. अशोक, भाजपा विधायकों और नेताओं के साथ इस मंदिर नगरी में आज ‘‘धर्मस्थल चलो’’ रैली में भाग लेंगे। यह रैली धर्मस्थल के खिलाफ कथित षड्यंत्र और उसे बदनाम करने के विरुद्ध निकाली जा रही है।

विजयेंद्र ने कहा, ‘‘यहां मुद्दा यह है कि जाति, पंथ और धर्म से परे, हर कोई सीबीआई या एनआईए द्वारा गहन जांच कराए जाने की मांग कर रहा है। धर्मस्थल प्रकरण में यह जरूरी है। यह धर्मस्थल भगवान मंजूनाथ के सभी भक्तों की मांग है।’’

उन्होंने ‘पीटीआई-वीडियो’ से कहा कि राज्य सरकार द्वारा गठित एसआईटी की जांच के दौरान काफ़ी झूठा प्रचार किया गया।

विजयेंद्र ने कहा, ‘‘राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर जिस तरह से झूठा प्रचार किया गया है, उससे करोड़ों श्रद्धालु परेशान हैं। श्रद्धालुओं की भावनाएं आहत हुई हैं।’’

धर्मस्थल के खिलाफ इसे एक बड़ी साजिश बताते हुए भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि दक्षिण कन्नड़ जिले के प्रभारी मंत्री दिनेश गुंडू राव ने दावा किया था कि जांच के लिए राज्य सरकार पर वामपंथी समूहों का बहुत दबाव था और उपमुख्यमंत्री डी के शिवकुमार ने खुद कहा है कि धर्मस्थल प्रकरण में एक बड़ी साजिश है।

उन्होंने कहा, ‘‘सबकुछ उजागर होना चाहिए। धर्मस्थल मंदिर के खिलाफ एक बहुत बड़ी साजिश है। इसलिए, हम एनआईए या सीबीआई से गहन जांच की मांग कर रहे हैं। मुझे उम्मीद है कि राज्य सरकार बिना किसी देरी के जल्द से जल्द जांच का आदेश देगी।’’

विवाद तब शुरू हुआ जब एक शिकायतकर्ता ने दावा किया कि पिछले दो दशकों में धर्मस्थल में कई शवों को दफनाया गया, जिनमें उन महिलाओं के शव भी थे जिनके शरीर पर यौन उत्पीड़न के निशान मिले थे। बाद में शिकायतकर्ता की पहचान सी. एन. चिन्नैया के रूप में हुई और उसे झूठी गवाही के आरोप में गिरफ्तार किया गया।

भाषा

गोला नेत्रपाल

नेत्रपाल

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments