scorecardresearch
Monday, 25 August, 2025
होमदेशजम्मू रेल मंडल में बिना टिकट यात्रा में 50 प्रतिशत की गिरावट आयी

जम्मू रेल मंडल में बिना टिकट यात्रा में 50 प्रतिशत की गिरावट आयी

Text Size:

नयी दिल्ली, 25 अगस्त (भाषा) जम्मू रेल मंडल से रवाना होने वाली ट्रेनों में कई औचक निरीक्षण के परिणामस्वरूप बिना टिकट यात्रा में 50 प्रतिशत की उल्लेखनीय गिरावट आई है। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

जम्मू रेल मंडल ने शनिवार को पांच ट्रेनों में अपना दूसरा औचक निरीक्षण किया और बिना टिकट यात्रा कर रहे 76 यात्रियों पर जुर्माना लगाया। एक सप्ताह पहले, 16 अगस्त को भी इसी तरह की कार्रवाई में कुल 166 यात्रियों पर जुर्माना लगाया गया था।

अधिकारी ने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि हमारी पहल सकारात्मक परिणाम दे रही है। यात्री अब जागरूक हो रहे हैं कि अगर वे बिना वैध टिकट के यात्रा करते हैं तो वे बच नहीं सकते।’’

उन्होंने बताया कि इस बार वरिष्ठ मंडल वाणिज्यिक प्रबंधक उचित सिंघल के नेतृत्व में अधिकारियों ने कटरा, जम्मू और कठुआ रेल खंडों का निरीक्षण किया।

एक आधिकारिक बयान के अनुसार, टिकट जांच कर्मचारियों ने शनिवार को बिना टिकट यात्रा कर रहे 76 यात्रियों से 36,770 रुपये की राशि एकत्र की।

अधिकारी ने बताया कि 16 अगस्त को भी रेल मंडल ने ट्रेनों में निरीक्षण के दौरान 166 यात्री बिना टिकट सफर करते हुए पकड़े। उनसे 1,06,040 रुपये का जुर्माना वसूला गया।

सिंघल ने कहा, ‘‘मंडल में समय-समय पर टिकट जांच अभियान चलाया जाएगा ताकि यात्रियों को बिना टिकट यात्रा करने से रोका जा सके। हम सभी सम्मानित यात्रियों से अनुरोध करते हैं कि वे जुर्माने से बचने के लिए वैध टिकट या पास के साथ भारतीय रेल में यात्रा करें।’’

भाषा गोला मनीषा

मनीषा

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments