scorecardresearch
Thursday, 14 August, 2025
होमदेशकोलकाता में एक पल ऐसा आया जब सूरज की रोशनी पड़ने पर परछाई नज़र नहीं आई

कोलकाता में एक पल ऐसा आया जब सूरज की रोशनी पड़ने पर परछाई नज़र नहीं आई

Text Size:

कोलकाता, पांच जून (भाषा) पश्चिम बंगाल के कोलकाता में रविवार को एक लम्हा ऐसा आया जब सूरज की रोशनी पड़ने पर भी किसी वस्तु की कोई परछाई नहीं नजर आई।

गर्मी के बावजूद राजधानी कोलकाता के सभी उम्र के लोग खास लम्हे का गवाह बनने के लिए सुबह साढ़े 11 बजे से छतों और अन्य स्थानों पर जमा होने लगे और यह पल सुबह 11 बजकर 34 मिनट पर आया।

सूरज के चमकने के बावजूद परछाई सिकुड़ गई तो युवा उत्साह से भर उठे।

इसके बारे में बताते हुए, खगोलशास्त्री देबिप्रसाद दुआरी ने कहा, ‘‘दुनियाभर में लोग और कोई भी वस्तु, कर्क रेखा और मकर रेखा के बीच रहकर अपनी छाया खो देती हैं। हालांकि ऐसा साल में दो बार क्षण भर के लिए होता है। इन दो पलों को ‘शून्य छाया क्षण’ कहा जाता है।’’

यह तब होता है जब सूरज ठीक सिर के ऊपर होता है।

दुआरी ने कहा कि किसी वस्तु पर पड़ने वाले किसी भी तरह का प्रकाश आम तौर पर एक छाया उत्पन्न करता है, जब तक कि वह वस्तु के ठीक ऊपर न हो। शहर भूमध्य रेखा से लगभग 2,500 किलोमीटर और कर्क रेखा से लगभग 93.5 किलोमीटर दूर है।”

उन्होंने कहा कि सात जुलाई को सुबह 11 बजकर 41 मिनट पर कोलकाता में एक बार फिर सूरज सिर के ऊपर होगा और यह साल का दूसरा ‘शून्य छाया क्षण’ होगा।

भाषा नोमान सुरेश

सुरेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments