scorecardresearch
Wednesday, 27 August, 2025
होमदेशदिल्‍ली में संसद भवन की दीवार पर चढ़ने की कोशिश में पकड़े गये युवक को पुलिस ने छोड़ा, गांव लौटा

दिल्‍ली में संसद भवन की दीवार पर चढ़ने की कोशिश में पकड़े गये युवक को पुलिस ने छोड़ा, गांव लौटा

Text Size:

भदोही (उप्र), 24 अगस्त (भाषा) दिल्ली में संसद भवन परिसर की दीवार पर चढ़ने की कोशिश के आरोप में पकड़े गए भदोही निवासी रामशंकर बिंद (20) को छोड़ दिया गया है।

परिवार के सदस्यों ने बताया कि केंद्रीय एजेंसियों द्वारा पूछताछ के बाद कथित तौर पर हिंदी तक नहीं पढ़ पाने वाले रामशंकर को दिल्ली पुलिस ने रविवार को उसके परिवार को सौंप दिया।

रामशंकर बिंद के बड़े भाई उमेश कुमार ने बताया कि वह हिंदी नहीं पढ़ सकता और सूरत से घर लौटते समय शायद गलती से दिल्ली जाने वाली ट्रेन में चढ़ गया होगा।

उन्होंने कहा, ‘रामशंकर की पत्नी मंजू ने हाल में एक बेटी को जन्‍म दिया और वह उससे मिलने के लिए भदोही स्थित गांव लौट रहा था।’

उमेश ने आशंका जताई कि उसके भाई ने किसी अज्ञात खतरे से बचने के लिए संसद भवन में घुसने की कोशिश की होगी। केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) के कर्मियों ने शुक्रवार सुबह उसे पकड़ा था जिसके बाद, दिल्ली पुलिस और अन्य केंद्रीय एजेंसियों ने भी उससे पूछताछ की।

परिवार के सदस्यों ने दावा किया कि अधिकारियों को उसके खिलाफ कोई आपत्तिजनक या संदिग्ध सबूत नहीं मिला और बाद में उसे उसके पिता शिव कुमार बिंद को सौंप दिया गया। वह अब सूर्यभानपुर गांव में अपने घर लौट आया है।

भाषा सं आनन्द नोमान

नोमान

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments