नयी दिल्ली, 19 सितंबर (भाषा) भारत ने शुक्रवार को कहा कि दुनिया आतंकवादियों और पाकिस्तान सरकार के बीच गठजोड़ से वाकिफ है।
भारत ने यह बात उन वीडियो संदेशों पर प्रतिक्रिया देते हुए कही, जिनमें जैश-ए-मोहम्मद के आतंकवादी कमांडरों को मई में भारत की ओर से किए गए सैन्य हमलों का बदला लेने की बात कहते सुना जा सकता है।
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने कहा कि इन संदेशों से इस्लामाबाद के आतंकवादी समूहों के साथ संबंध होने का खुलासा हुआ है।
उन्होंने कहा, ‘‘दुनिया आतंकवादियों और पाकिस्तानी सरकार व सेना के बीच गठजोड़ से वाकिफ है।’’
वीडियो के संदर्भ में जायसवाल ने अपनी साप्ताहिक मीडिया ब्रीफिंग में एक सवाल के जवाब में कहा, ‘‘ऐसे बयान इसे और भी स्पष्ट कर देते हैं। इसलिए, हम उन दृश्यों को इसी तरह देखते हैं, जिनके बारे में आपने बात की।’’
हाल के दिनों में सोशल मीडिया पर कई वीडियो संदेश प्रसारित हुए हैं, जिनमें जैश-ए-मोहम्मद के आतंकवादी लोगों को भारत के खिलाफ ‘जिहाद’ के लिए आतंकवादी समूह में शामिल होने के लिए उकसाते हुए दिखाई दे रहे हैं।
भाषा शफीक पारुल
पारुल
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.