scorecardresearch
शनिवार, 10 मई, 2025
होमदेशपूरा देश आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में एकजुट है: पंजाब के मुख्यमंत्री मान

पूरा देश आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में एकजुट है: पंजाब के मुख्यमंत्री मान

Text Size:

चंडीगढ़, सात मई (भाषा) भारतीय सशस्त्र बलों द्वारा पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) में आतंकवादियों के ठिकानों पर मिसाइल हमले किए जाने के बाद बुधवार को पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा कि पूरा देश आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में एकजुट है।

मान ने ‘एक्स’ पर पोस्ट कर कहा, ‘‘आतंकवाद के खिलाफ इस लड़ाई में पूरा देश एकजुट है। हमें अपनी भारतीय सेना और अपने बहादुर सैनिकों पर गर्व है। 140 करोड़ देशवासी भारतीय सेना के साथ हैं। पंजाब के लोग देश की सेना के साथ खड़े हैं।’’

शिरोमणि अकाली दल (शिअद) के प्रमुख सुखबीर सिंह बादल ने भी भारतीय सुरक्षा बलों की कार्रवाई की प्रशंसा की और ‘एक्स’ पर पोस्ट कर कहा, ‘‘शिअद हमारे बहादुर सशस्त्र बलों को ‘ऑपरेशन सिंदूर’ को सफलतापूर्वक अंजाम देने के लिए सलाम करता है। हम आतंकवाद के खिलाफ निर्णायक कार्रवाई के लिए भारत सरकार के साथ खड़े हैं। जय हिंद!’’

भारतीय सशस्त्र बलों ने पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकवादी हमले का बदला लेते हुए मंगलवार देर रात पाकिस्तान और पीओके में नौ आतंकी ठिकानों पर मिसाइल हमले किये, जिनमें आतंकवादी समूहों लश्कर-ए-तैयबा और जैश-ए-मोहम्मद के गढ़ भी शामिल हैं।

भाषा खारी नरेश

नरेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments