scorecardresearch
Thursday, 4 September, 2025
होमदेशगंगा स्नान करने सोरों जा रहे तीर्थयात्रियों का वाहन खड़े ट्रक से टकराया, महिला की मौत

गंगा स्नान करने सोरों जा रहे तीर्थयात्रियों का वाहन खड़े ट्रक से टकराया, महिला की मौत

Text Size:

मथुरा (उप्र), एक सितंबर (भाषा) गंगा स्नान के लिए जा रहे मथुरा और राजस्थान के तीर्थयात्रियों का वाहन (पिक-अप वैन) यहां होल्ला गांव के समीप सड़क पर खड़े ट्रक से पीछे से टकरा गया जिससे एक महिला की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि इस हादसे में एक दर्जन यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए जिनमें से एक महिला की इलाज के दौरान मौत हो गई।

राया थाना प्रभारी अशोक कुमार ने बताया कि रविवार रात मथुरा के परासौली और भरतपुर के रुदावल के निवासी 18-20 महिला-पुरुष गंगा स्नान के लिए सोरों जा रहे थे।

उन्होंने कहा कि तीर्थयात्रियों की वैन सड़क पर खड़े एक ट्रक से पीछे से टकराने के बाद उसके अंदर घुस गई जिसके कारण एक दर्जन से अधिक यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए।

मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को तुरंत सोनई स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया, जहां धौलपुर में थाना बाड़ी क्षेत्र में स्थित ‘मास्टर कालोनी’ की निवासी ब्रह्मा देवी पत्नी किशनलाल की मौत हो गई।

पुलिस के अनुसार, शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है।

भाषा सं जफर संतोष

संतोष

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments