scorecardresearch
Sunday, 22 December, 2024
होमदेशआरजी कर अस्पताल में हुई तोड़फोड़ की घटना समाज के लिए शर्म की बात : राज्यपाल बोस

आरजी कर अस्पताल में हुई तोड़फोड़ की घटना समाज के लिए शर्म की बात : राज्यपाल बोस

बोस ने गुरुवार दोपहर को स्थिति का जायजा लेने के लिए अस्पताल का दौरा किया. उन्होंने वहां प्रदर्शनकारी डॉक्टरों से बात की और राज्य में महिलाओं की सुरक्षा को लेकर चिंता जताई.

Text Size:

कोलकाता/दिल्ली: पश्चिम बंगाल के राज्यपाल सी.वी. आनंद बोस ने गुरुवार को कहा कि यहां आरजी कर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में हुई तोड़फोड़ की घटना नागरिक समाज के लिए शर्म की बात है.

अज्ञात बदमाशों ने उस अस्पताल के एक हिस्से में तोड़फोड़ की, जहां पिछले सप्ताह एक महिला डॉक्टर के साथ कथित दुष्कर्म एवं हत्या की घटना हुई थी.

बोस ने गुरुवार दोपहर को स्थिति का जायजा लेने के लिए अस्पताल का दौरा किया. उन्होंने वहां प्रदर्शनकारी डॉक्टरों से बात की और राज्य में महिलाओं की सुरक्षा को लेकर चिंता जताई.

बोस ने अस्पताल में संवाददाताओं से कहा, ‘‘कल हुई तोड़फोड़ की घटना सभ्य समाज के लिए शर्म की बात है. यह पूरी मानवता के लिए शर्म की बात है कि युवतियां सुरक्षित नहीं हैं. इस खून-खराबे को अब और नहीं चलने दिया जाएगा. इसे ज़रूर यहीं रोका जाना चाहिए.’’

उन्होंने छात्र-छात्राओं से कहा, ‘‘मैं आपके साथ हूं और हम इस समस्या को सुलझाने के लिए मिलकर काम करेंगे. मैं आपको न्याय का आश्वासन देता हूं. मेरे कान और आंख खुले हैं.’’

राज्यपाल ने उस आपातकालीन विभाग का भी निरीक्षण किया, जिसमें तोड़फोड़ की गई थी.

वहीं, नई दिल्ली में भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (भाकपा) की नेता एनी राजा ने भी अस्पताल में भीड़ द्वारा की गई तोड़फोड़ की निंदा की.

राजा ने इस बात पर अफसोस जताया कि ऐसी घटनाओं के बाद राजनीतिक आरोप-प्रत्यारोप का दौर चलता है, लेकिन महिलाओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए कोई ठोस कार्रवाई नहीं की जाती.

भारतीय राष्ट्रीय महिला महासंघ (एनएफआईडब्ल्यू) की महासचिव एनी राजा ने पीटीआई-भाषा से कहा, ‘‘हम कल रात भीड़ द्वारा की गई तोड़फोड़ की निंदा करते हैं. इसे किसे रोकना चाहिए था? कानून-व्यवस्था की स्थिति के लिए कौन जिम्मेदार है? यह (जिम्मेदारी) राज्य सरकार की है.’’

उन्होंने कहा, ‘‘एक संवेदनशील अस्पताल होने के नाते उन्हें इस बात का विशेष ध्यान रखना चाहिए था कि ऐसी कोई घटना न घटे. यह सुरक्षा में कमी को दर्शाता है.’’

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments