scorecardresearch
Monday, 11 August, 2025
होमदेशलोकतंत्र, संविधान और देश को बचाने का समय आ गया है: खरगे

लोकतंत्र, संविधान और देश को बचाने का समय आ गया है: खरगे

Text Size:

नयी दिल्ली, सात अगस्त (भाषा) कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कर्नाटक में ‘‘वोट चोरी’’ संबंधी राहुल गांधी के आरोपों का बृहस्पतिवार को समर्थन किया और कहा कि यह लोकतंत्र तथा संविधान के साथ-साथ देश को बचाने का समय है।

उन्होंने यह भी दावा किया कि पहले निर्वाचन आयोग की दुनियाभर में सराहना होती थी और देश निष्पक्ष चुनाव कराने के लिए प्रशिक्षण चाहते थे, लेकिन अब चुनाव कराने के बारे में सवाल पूछे जाने पर यह ‘‘सत्तारूढ़ दल के प्रतिनिधि की तरह काम करता है’’।

खरगे ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में यह भी कहा, ‘‘जब कोई राजनीतिक दल निर्वाचन आयोग के समक्ष प्रश्न उठाता था, तो वह संवैधानिक गरिमा की सीमा के भीतर जवाब देता था या स्पष्टीकरण देता था।’’

उन्होंने कहा, ‘‘आज जब कोई निर्वाचन आयोग से सवाल पूछता है तो वह जवाब नहीं बल्कि सत्ता पक्ष के नुमाइंदे की तरह उलटे आरोप लगाता है, विपक्षी पार्टियों की मांगों पर गौर किये बिना केवल अनर्गल बयानबाजी करता है।’’

उन्होंने कहा कि आज राहुल गांधी ने गहन जांच के बाद कर्नाटक के महादेवपुरा विधानसभा क्षेत्र का उदाहरण देते हुए बताया कि कैसे निर्वाचन आयोग ने एक ही चुनाव में भारी धांधली की अनुमति दी, अपने संवैधानिक कर्तव्यों की धज्जियां उड़ा दीं और 1,00,250 वोट चुरा लिए।

खरगे ने यह भी कहा, ‘‘यह ‘वोट चोरी’ देश की कई सीटों पर रणनीतिक रूप से हो रही है। कांग्रेस पार्टी इसके बारे में जनजागरण करेगी। कल हम कर्नाटक के बेंगलुरु स्थित फ्रीडम पार्क से इसकी शुरुआत करेंगे। लोकतंत्र, संविधान और देश को बचाने का समय आ गया है।’’

भाषा

देवेंद्र धीरज

धीरज

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments