चेन्नई, 12 मार्च (भाषा) तमिलनाडु समन्वित पक्षी गणना 2022 का तीसरा और अंतिम चरण 26-27 मार्च के बीच आयोजित किया जाएगा, जिसमें राज्य भर में सभी संरक्षित क्षेत्रों व महत्वपूर्ण पक्षी आवासों में स्थलीय पक्षियों पर ध्यान केंद्रित किया जाएगा। प्रधान मुख्य वन संरक्षक और मुख्य वन्यजीव वार्डन शेखर कुमार नीरज ने शनिवार को यहां यह जानकारी दी।
वन विभाग ने बताया कि उसने 15 वन्यजीव अभयारण्यों, 16 पक्षी अभयारण्यों और पांच राष्ट्रीय उद्यानों की पहचान की है जहां 40 से अधिक संस्थान, गैर-सरकारी संगठन (एनजीओ) और वैज्ञानिक तथा नागरिक समाज समूह बड़े पैमाने पर इस कवायद को अंजाम देंगे।
राज्य के 13 तटीय जिलों में 28 और 29 जनवरी को आयोजित समन्वित तमिलनाडु पक्षी गणना 2022 के पहले चरण के दौरान लगभग 80 विभिन्न प्रजातियों के करीब दस लाख पक्षियों को देखा गया था।
भाषा जोहेब शफीक
शफीक
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.