नयी दिल्ली, 22 फरवरी (भाषा) जम्मू-कश्मीर के विधानसभा क्षेत्रों का नये सिरे से परिसीमन करने के लिए गठित परिसीमन आयोग का कार्यकाल दो महीने के लिए बढ़ा दिया गया है।
आयोग का कार्यकाल 6 मार्च को समाप्त होना था, लेकिन सोमवार को जारी कानून मंत्रालय की अधिसूचना के अनुसार इसे दो महीने बढ़ाकर 6 मई तक कर दिया गया है।
विस्तार के कारणों से अवगत सूत्रों ने कहा कि आयोग को अपनी अंतिम रिपोर्ट तैयार करने के लिए और समय चाहिए।
मार्च 2020 में गठित आयोग को पिछले साल एक साल का विस्तार दिया गया था।
उच्चतम न्यायालय की पूर्व न्यायाधीश रंजना प्रकाश देसाई आयोग की अध्यक्ष हैं। मुख्य निर्वाचन आयुक्त सुशील चंद्रा और जम्मू-कश्मीर के निर्वाचन आयुक्त इसके पदेन सदस्य हैं।
भाषा जोहेब दिलीप
दिलीप
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.