scorecardresearch
Monday, 18 November, 2024
होमदेशरणनीतिक रूप से महत्वपूर्ण श्रीनगर-लेह राजमार्ग को फिर से खोला गया

रणनीतिक रूप से महत्वपूर्ण श्रीनगर-लेह राजमार्ग को फिर से खोला गया

Text Size:

जोजिला (जम्मू-कश्मीर), 19 मार्च (भाषा) रणनीतिक रूप से महत्वपूर्ण 434 किलोमीटर लंबे श्रीनगर-लेह राष्ट्रीय राजमार्ग को शनिवार को वाहनों की आवाजाही के लिए खोल दिया गया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि कि भारी बर्फबारी के कारण इस साल जनवरी में बंद किया गया यह राजमार्ग रिकॉर्ड 73 दिनों में खोला गया है। उन्होंने बताया कि नागरिक यातायात के लिए सड़क खोलने का निर्णय नागरिक प्रशासन द्वारा संयुक्त निरीक्षण के बाद लिया जाएगा।

अधिकारियों ने बताया कि सीमा सड़क संगठन (बीआरओ) के महानिदेशक लेफ्टिनेंट जनरल राजीव चौधरी ने 11,650 फुट मीटर की ऊंचाई पर स्थित जोजिला दर्रे पर राजमार्ग को यातायात के लिए खोल दिया। उन्होंने कहा कि इस साल इसे रिकॉर्ड समय में साफ कर दिया गया।

लेफ्टिनेंट जनरल चौधरी ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘यह दर्रा ज्यादातर छह महीने तक बंद रहता है। हमने इसे पिछले साल केवल लगभग 110 दिनों के लिए बंद रखा जिसके कई फायदे मिले थे, लेकिन इस साल इसे 73 दिनों में खोल दिया गया।’’ उन्होंने कहा कि इस साल चार जनवरी तक राजमार्ग को खुला रखा गया था, जिसके बाद भारी बर्फबारी के बाद इसे यातायात के लिए बंद कर दिया गया था।

उन्होंने कहा कि इस बार इसे रिकॉर्ड कम समय में फिर से खोल दिया गया है, जो एक बड़ी उपलब्धि है। उन्होंने कहा कि एक अध्ययन के मुताबिक सरकार जल्द सड़क खोलकर प्रतिदिन लगभग सात करोड़ रुपये बचा सकती है।

उन्होंने कहा, ‘‘हमने सड़क को जल्द खोलकर लगभग 400 करोड़ रुपये बचाए हैं।’’

भाषा

संतोष देवेंद्र

देवेंद्र

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments