scorecardresearch
Monday, 23 December, 2024
होमदेश‘पाताल लोक’ का दूसरा सीजन 17 जनवरी को

‘पाताल लोक’ का दूसरा सीजन 17 जनवरी को

Text Size:

नयी दिल्ली, 23 दिसंबर (भाषा) ‘पाताल लोक’ का बहुप्रतीक्षित दूसरा सीजन 17 जनवरी को ओटीटी मंच ‘प्राइम वीडियो’ पर प्रसारित होगा। ‘प्राइम वीडियो’ ने सोमवार को यह घोषणा की।

सुदीप शर्मा द्वारा लिखित और निर्मित इस ‘क्राइम ड्रामा’ के पहले सीजन में जयदीप अहलावत ने हाथी राम चौधरी नामक एक दिल्ली पुलिस अधिकारी की भूमिका निभाई थी।

नए सीजन में अहलावत फिर से हाथी राम का किरदार निभाते नजर आएंगे और इश्वाक सिंह एवं गुल पनाग भी अहम भूमिकाओं में होंगे।

एक प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया कि तिलोत्तमा शोम, नागेश कुकुनूर और जाहनु बरुआ भी 17 जनवरी को प्रसारित होने वाले नए सीजन का हिस्सा होंगे।

अविनाश अरुण धावरे द्वारा निर्देशित ‘पाताल लोक’ सीजन 2 ‘यूनोइया फिल्म्स एलएलपी’ के सहयोग से ‘क्लीन स्लेट फिल्मज प्रोडक्शन’ द्वारा निर्मित है।

‘प्राइम वीडियो इंडिया’ के ‘हेड ऑफ ओरिजिनल्स’ निखिल मधोक ने कहा कि ‘पाताल लोक’ के पहले सीजन ने अपनी मनोरंजक कथा, दमदार पात्रों और सामाजिक वास्तविकताओं के शानदार चित्रण से बहुत लोकप्रियता हासिल की।

उन्होंने कहा कि पहले सीजन को मिली अभूतपूर्व प्रतिक्रिया ने दूसरे संस्करण के जरिए इसकी दुनिया में और गहराई से उतरने के लिए प्रेरित किया।

भाषा सिम्मी नरेश

नरेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments