scorecardresearch
Sunday, 29 September, 2024
होमदेशअसम के पुलिस थानों में मामले दर्ज होने की दर में कमी आई: सरमा

असम के पुलिस थानों में मामले दर्ज होने की दर में कमी आई: सरमा

Text Size:

उमियाम (मेघालय), छह अप्रैल (भाषा) असम के मुख्यमंत्री हिमंत विश्व सरमा ने बुधवार को दावा किया कि राज्य के पुलिस थानों में मामले दर्ज होने की दर, पिछले साल के मुकाबले इस वर्ष के पहले तीन महीने में 30-35 प्रतिशत तक कम हुई है।

इसके साथ ही सरमा ने पुलिसकर्मियों से ‘अपराध-मुक्त’ समाज सुनिश्चित करने और लोगों में सुरक्षा तथा विश्वास पैदा करने के लिए गंभीरता से काम करने का आग्रह किया। सरमा ने यहां उत्तर पूर्व पुलिस अकादमी (एनईपीए) में प्रशिक्षु अधिकारियों की पासिंग आउट परेड को संबोधित करने के दौरान कहा, “असम पुलिस परीक्षा में खरी उतरी है और यह मामले दर्ज होने की दर और अपराध में कमी से साफ तौर पर दिखता है।”

मेघालय के री-भोई जिले में स्थित एनईपीए में प्रशिक्षु अधिकारियों के अब तक के सबसे बड़े बैच के 578 कैडेटों को पुलिस में शामिल किया गया। मुख्यमंत्री ने कहा कि पुलिसकर्मी जहां अपराध पर नियंत्रण करने का प्रयास कर रहे हैं वहीं, सरकार भर्ती, आवास सुविधा, तकनीक के प्रयोग और उन्नत अवसंरचना जैसी आवश्यक सुविधाएं दे रही है।

भाषा यश उमा

उमा

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments