scorecardresearch
गुरूवार, 24 अप्रैल, 2025
होमदेशवायुसेना की सूर्य किरण टीम के पायलटों ने रांची के आसमान को राष्ट्रध्वज के रंगों से भरा

वायुसेना की सूर्य किरण टीम के पायलटों ने रांची के आसमान को राष्ट्रध्वज के रंगों से भरा

Text Size:

(तस्वीरों के साथ)

रांची, 20 अप्रैल (भाषा) भारतीय वायुसेना की ‘सूर्य किरण एरोबैटिक टीम’ (एसकेएटी) ने रांची के ‘नामकुम आर्मी ग्राउंड’ के ऊपर आसमान को केसरिया, सफेद और हरे रंगों से भरकर रविवार को एयर शो के अंतिम दिन लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया।

इस अवसर पर रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ, वरिष्ठ रक्षा एवं प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे।

सेठ ने कहा, ‘‘लोगों ने जब आसमान में बने तिरंगे को सलामी दी तो वह बेहतरीन क्षण था। मैं सूर्य किरण के बहादुर पायलटों को उनके बेहतरीन प्रदर्शन के लिए सलाम करता हूं।’’

उन्होंने कहा कि यह ‘एयर शो’ एक मील का पत्थर है।

सेठ ने कहा, ‘‘उम्मीद है कि हमें सितंबर में ऐसा ही एक और अद्भुत शो देखने का मौका मिलेगा।’’

यह दो दिवसीय ‘एयर शो’ शनिवार को रांची में शुरू हुआ और इसका उद्देश्य बच्चों एवं युवाओं में ऊंची उड़ान भरने का जुनून पैदा करना है।

बड़ी संख्या में स्कूली छात्र, पर्यटक एवं अन्य लोग ‘एयर शो’ का आनंद लेने के लिए रविवार को सुबह से ही यहां ‘नामकुम आर्मी ग्राउंड’ में एकत्र हो गए।

अधिकारियों ने बताया कि ‘एयर शो’ के पहले चरण में सभी नौ विमानों ने करीबी संरचना में उड़ान भरी, जबकि दूसरे चरण में इन विमानों ने जमीन से मात्र 100 फुट की ऊंचाई पर करतब दिखाए।

शनिवार को ‘एयर शो’ में केवल छह विमानों ने भाग लिया था क्योंकि शुक्रवार दोपहर रांची में बारिश और ओलावृष्टि के कारण तीन विमान आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त हो गए थे।

एक अन्य अधिकारी ने बताया कि 1996 में गठित एसकेएटी ने भारत और श्रीलंका, म्यांमा, चीन, सिंगापुर और संयुक्त अरब अमीरात सहित दुनिया भर में 500 से अधिक ऐसे शो किए हैं।

उन्होंने कहा कि अपने आदर्श वाक्य ‘सदैव सर्वोत्तम’ के लिए जानी जाने वाली इस टीम का ‘एयर शो’ युवाओं को प्रेरित करने और सशस्त्र बलों के बारे में जागरूकता बढ़ाने के भारतीय वायुसेना के कार्यक्रम के तहत किया गया।

इस प्रकार का आयोजन 22 और 23 अप्रैल को पटना में भी होगा।

भाषा सिम्मी सुभाष

सुभाष

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments