scorecardresearch
Wednesday, 15 January, 2025
होमदेशआईआईटी की छात्रा को परेशान करने वाले व्यक्ति को पुलिस के हवाले किया गया

आईआईटी की छात्रा को परेशान करने वाले व्यक्ति को पुलिस के हवाले किया गया

Text Size:

चेन्नई, 15 जनवरी (भाषा) भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) मद्रास की एक छात्रा को परिसर के बाहर एक व्यक्ति द्वारा कथित रूप से परेशानी किए जाने पर छात्रा के साथ मौजूद अन्य विद्यार्थियों और लोगों ने आरोपी को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया। प्रतिष्ठित संस्थान ने बुधवार को यहां यह जानकारी दी।

आईआईटी-मद्रास ने एक बयान में कहा कि 14 जनवरी शाम को वेलाचेरी-तरामनी इलाके में परिसर के बाहर एक चाय की दुकान पर छात्रा को ‘‘कथित तौर पर परेशान’’ किया गया।

इसमें कहा गया, ‘‘छात्रा के साथ मौजूद अन्य विद्यार्थियों और मौके पर मौजूद लोगों ने आरोपी को पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया। आरोपी परिसर के बाहर एक बेकरी में काम करता है और उसका आईआईटी से कोई संबंध नहीं है।’’

संस्थान ने कहा कि आईआईटी मद्रास ने पूरे परिसर में सीसीटीवी कैमरे लगाए हैं तथा सभी की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए पर्याप्त उपाय किए गए और छात्रों को भी बाहर जाते समय सावधानी बरतने की सलाह दी गई है।

इसने कहा कि संस्थान छात्राओं को सभी आवश्यक सहायता प्रदान कर रहा है।

भाषा खारी नोमान

नोमान

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments