ठाणे, 11 फरवरी (भाषा) महाराष्ट्र के ठाणे की एक महिला मजिस्ट्रेट को कथित तौर पर ठगने के आरोप में झारखंड के जामताड़ा से 23 वर्षीय एक युवक को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस के एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
जामताड़ा को आजकल सोशल मीडिया पर देश की फ़िशिंग (ऑनलाइन धोखाधड़ी) राजधानी के रूप में बदनाम किया जा रहा है।
नौपाड़ा की सहायक पुलिस आयुक्त सोनाली ढोले ने कहा कि महिला मजिस्ट्रेट ने शिकायत की थी कि उन्होंने अपने मोबाइल फोन पर क्रेडिट कार्ड लेन-देन करते समय समस्याओं का सामना करने के बाद इंटरनेट पर मिले एक कस्टमर केयर नंबर (ग्राहक सुविधा नंबर) पर कॉल किया था।
सोनाली ढोले ने कहा, ‘‘जिस व्यक्ति ने ग्राहक के कॉल नंबर पर जवाब दिया, उसने शिकायतकर्ता के खाते से 54,000 रुपये चुरा लिए। इसके बाद भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) और सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम के प्रावधानों के तहत मामला दर्ज किया गया। इस मामले में पुलिस की एक टीम ने प्रभु मंडल (23) नामक आरोपी को झारखंड के जामताड़ा से गिरफ्तार किया है जबकि मंडल के दो सहयोगी फरार हैं।’’
पुलिस उपायुक्त सोनाली ढोले ने कहा, ‘‘चूंकि शिकायत तुरंत की गई थी, हम खाते को फ्रीज करने में कामयाब रहे और शिकायतकर्ता को 48,000 रुपये वापस मिल गये हैं। हमने प्रभु मंडल के पास से सात मोबाइल फोन और 16 सिम कार्ड जब्त किए हैं।’’
भाषा रवि कांत उमा
उमा
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.