scorecardresearch
Saturday, 16 November, 2024
होमदेशमंत्री के परिजन के रूप में सामने आए व्यक्ति ने पुलिस से की अभद्रता, मामला दर्ज

मंत्री के परिजन के रूप में सामने आए व्यक्ति ने पुलिस से की अभद्रता, मामला दर्ज

Text Size:

राजगढ़, दो फरवरी (भाषा) मध्य प्रदेश के राजगढ़ जिले में पुलिस ने एक व्यक्ति के खिलाफ स्वयं को प्रदेश के एक मंत्री के भतीजे के तौर पर पेश करने और शादी समारोह में तेज आवाज में संगीत बजाने से रोकने पर पुलिसकर्मियों को धमकाने के आरोप में मामला दर्ज किया है। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी।

घटना के वीडियो सोशल मीडिया पर सार्वजनिक हुए,जिनमें उदयराज सिंह सिसोदिया नामक व्यक्ति पुलिसकर्मियों को अपशब्द बोलते हुए दावा कर रहा है कि वह प्रदेश के पंचायत मंत्री महेंद्र सिंह सिसोदिया का भतीजा है।

पुलिस अधीक्षक प्रदीप शर्मा ने कहा कि मंत्री ने उन्हें फोन कर आरोपी के साथ कोई संबंध होने से इनकार किया है।

अधिकारी ने बताया कि घटना रविवार तड़के पचोर कस्बे के एक मैरिज गार्डन में हुई। जहां प्रधान आरक्षक सुरेश मेवाड़े और दो अन्य पुलिसकर्मी तेज आवाज में बज रहे डीजे को रोकने के लिए गए थे।

उन्होंने कहा कि आरोपी ने पुलिसकर्मियों से कथित तौर पर दुर्व्यवहार किया और उन्हें धमकाते हुए उन्हें अपना काम करने से रोक दिया।

उन्होंने कहा कि मंगलवार को उदयराज सिंह सिसोदिया और डीजे मालिक के खिलाफ संबंधित धाराओं में मप्र कोलाहल नियमन अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है।

घटना का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल होने के बाद आरोपी ने एक वीडियो जारी कर अपने कृत्य के लिए माफी मांगी है।

भाषा सं दिमो शोभना

शोभना

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments