गुवाहाटी, 13 सितंबर (भाषा) प्रसिद्ध गायक भूपेन हजारिका के जयंती समारोह में यहां उपस्थित होने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के प्रति आभार व्यक्त करते हुए असम के मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा ने शनिवार को कहा कि इससे लोगों का वह घाव भर गया है जो तत्कालीन प्रधानमंत्री द्वारा संगीत के उस्ताद को उनके निधन पर श्रद्धांजलि अर्पित करने में ‘‘विफलता’’ के कारण महसूस किया गया था।
हजारिका के जन्म शताब्दी समारोह के एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए शर्मा ने कहा, ‘‘जब (2011 में) भूपेन दा का निधन हुआ, असम के लोग चाहते थे कि भारत सरकार का कोई प्रतिनिधि आकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करे। हम चाहते थे कि प्रधानमंत्री आएं और उनके अंतिम संस्कार के समय पुष्पांजलि अर्पित करें।’’
उन्होंने कहा, ‘‘लेकिन हमारा सपना पूरा नहीं हुआ।’’
शर्मा का इशारा तत्कालीन कांग्रेस नीत केंद्र सरकार और प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की ओर था, जो असम से राज्यसभा सदस्य भी थे।
मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘आज मोदी जी भूपेन दा के जन्म शताब्दी समारोह का हिस्सा बनने आए… जिस तरह से उन्होंने भूपेन दा के प्रति सम्मान दिखाया है, असम के लोग उसे कभी नहीं भूलेंगे।’’
भाषा शफीक माधव
माधव
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.