scorecardresearch
Friday, 12 September, 2025
होमदेशअसम के लोग बेहतर के हकदार हैं, उन्हें 2026 चुनाव के बाद बेहतर मिलेगा : गौरव गोगोई

असम के लोग बेहतर के हकदार हैं, उन्हें 2026 चुनाव के बाद बेहतर मिलेगा : गौरव गोगोई

Text Size:

गुवाहाटी, 12 सितंबर (भाषा) कांग्रेस नेता गौरव गोगोई ने मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा पर कटाक्ष करते हुए कहा कि असम के लोग बेहतर के हकदार हैं और 2026 के विधानसभा चुनावों के बाद उन्हें बेहतर मिलेगा।

गोगोई ने शर्मा पर कटाक्ष करते हुए उनके दावों को ‘‘ताजा फ्लॉप शो’’ करार दिया। कांग्रेस नेता अपने कथित पाकिस्तानी संबंधों के मामले में असम पुलिस की जांच की ओर इशारा कर रहे थे, जिसकी रिपोर्ट अभी तक सामने नहीं आई है।

लोकसभा में कांग्रेस के उप नेता ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘मुझे ऐसे मुख्यमंत्री के लिए दुख है, जिनके शब्दों ने सारी विश्वसनीयता खो दी है और जिनके कार्यों ने कुर्सी का मजाक उड़ाया है।’’

असम प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गोगोई ने कहा कि मुख्यमंत्री से जुड़े ‘‘कई शर्मनाक वाकये’’ सामने आए हैं।

उन्होंने एक घटना का जिक्र किया जब मुख्यमंत्री ने दावा किया था कि उन्होंने ‘भारत जोड़ो यात्रा’ के दौरान राहुल गांधी के ‘‘बॉडी डबल’’ (हूबहू दिखने वाले व्यक्ति) को देखा था।

उन्होंने कहा, ‘‘ताजा फ्लॉप शो ‘राहुल गांधी के बॉडी डबल’ से भी बड़ा है। असम के लोग इससे बेहतर के हकदार हैं। असम के लोगों को 2026 में इससे बेहतर मिलेगा।’’

गौरतलब है कि शर्मा ने बृहस्पतिवार को कहा था कि गोगोई और उनके परिवार के कथित पाकिस्तानी संबंधों की जांच कर रही असम पुलिस की विशेष जांच टीम की रिपोर्ट में गंभीर आरोप हैं, जिसे उन्होंने ‘‘गहरी चिंता’’ का विषय बताया था।

भाषा गोला वैभव

वैभव

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments