बेंगलुरु, 25 फरवरी (भाषा) कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री डी के शिवकुमार ने मंगलवार को कहा कि कांग्रेस पार्टी केवल उन कार्यकर्ताओं को पद देगी, जो जमीनी स्तर पर काम करेंगे, न कि उन लोगों को जो बेंगलुरु में नेताओं के आगे पीछे घूमते हैं।
नयी दिल्ली के लिए रवाना होने से पहले संवाददाताओं से बातचीत में शिवकुमार ने कहा कि कांग्रेस को तालुका स्तर पर काम करने वाले लोगों की जरूरत है, न कि उन लोगों की, जो बेंगलुरु में वरिष्ठ नेताओं के इर्द-गिर्द घूमते हैं।
उन्होंने कहा, ‘‘अगर हम कोई पद देते हैं, तो उससे नतीजे भी मिलने चाहिए। हम जमीन पर काम करने और नतीजे देने वाले नेताओं को प्राथमिकता देंगे।’’ शिवकुमार के मुताबिक, कांग्रेस पदाधिकारियों की सूची तैयार है, लेकिन अभी इसे आलाकमान को नहीं सौंपा गया है।
शिवकुमार ने यह भी कहा कि कांग्रेस आलाकमान ने प्रदेश इकाई को कड़ी मेहनत करने के इच्छुक कार्यकर्ताओं को प्राथमिकता देने का निर्देश दिया है।
उन्होंने यह भी बताया कि आरक्षण नीति के मद्देनजर पार्टी महिलाओं को प्राथमिकता दे रही है। शिवकुमार ने कहा, ‘‘हम इस पर मंत्रियों से जानकारी ले रहे हैं और इस सप्ताह सूची को अंतिम रूप दे दिया जाएगा।’’
दिल्ली दौरे के बारे में शिवकुमार ने कहा, ‘‘मैंने राजस्थान में राज्य सिंचाई मंत्रियों की हाल की बैठक के दौरान केंद्रीय जल संसाधन मंत्री सी आर पाटिल के समक्ष राज्य की सिंचाई परियोजनाओं से संबंधित मुद्दे उठाए थे।’’
उन्होंने कहा, ‘‘केंद्रीय मंत्री ने मुझे इन चिंताओं पर चर्चा करने के लिए समय दिया है, और इसीलिए यह दौरा कर रहा हूं।’’
भाषा आशीष दिलीप
दिलीप
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.