गोलाघाट, 19 मार्च (भाषा) असम स्थित काजीरंगा राष्ट्रीय पार्क में वर्ष 2021-22 के दौरान कुल 2.2 लाख पर्यटक पहुंचे, जो पिछले 12 सालों के दौरान सर्वाधिक संख्या है। आधिकारिक आंकड़े इसकी पुष्टि करते हैं। आंकड़ों के मुताबिक काजीरंगा राष्ट्रीय पार्क में पर्यटकों से होने वाली कमाई चार करोड़ रुपये के आंकड़े को पार कर गई।
यूनेस्को विश्व विरासत स्थल का दौरा करने वाले विदेशी पर्यटकों की संख्या में पिछले दो साल के दौरान कोविड-19 और इससे संबंधित प्रतिबंधों के कारण कमी दर्ज की गई थी। आंकड़ों के अनुसार पर्यटकों की संख्या वर्ष 2010-11 से वर्ष 2014-15 तक सालाना 1 से 1.32 लाख रही।
वर्ष 2015-16 और 20120-21 के दौरान वार्षिक पर्यटकों की यह संख्या 1.88 लाख के आंकड़े को नहीं पार कर सकी। लेकिन वर्ष 2021-22 के दौरान सालाना पर्यटकों की संख्या 2,20,760 दर्ज की गई, जो सर्वाधिक है।
राजस्व के हिसाब से वर्ष 2017-18 में सर्वाधिक 5,60,66,795 रुपये की कमाई हुई। अगले दो वर्षों में मामूली गिरावट देखी गई, हालांकि वार्षिक आय 4.80 करोड़ रुपये से अधिक रही। वर्ष 2020-21 में राजस्व गिरकर 3.54 करोड़ रुपये हो गया। लेकिन 2021-22 में अर्जित राजस्व 4,46,75,660 रुपये रहा।
भाषा संतोष उमा
उमा
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.