scorecardresearch
रविवार, 29 जून, 2025
होमदेशपूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जीवनी का अगला भाग 20 जुलाई को जारी होगा

पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जीवनी का अगला भाग 20 जुलाई को जारी होगा

Text Size:

नयी दिल्ली, 29 जून (भाषा) पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी पर लिखी गई अभिषेक चौधरी की दो भागों वाली जीवनी का दूसरा और अंतिम खंड 20 जुलाई को बाजार में आएगा। प्रकाशन गृह पैन मैकमिलन इंडिया ने रविवार को घोषणा की।

‘बिलिवर्स डाइलेमा: वाजपेयी एंड द हिंदू राइट्स पाथ टू पावर’’, पुरस्कृत ‘‘वाजपेयी: द एसेन्ट ऑफ द हिंदू राइट’’ (2023) की अगली कड़ी है। इसे समकालीन भारत के राजनीतिक इतिहास के रूप में वर्णित किया गया है जो 1978-2018 के बीच के महत्वपूर्ण काल पर प्रकाश डालती है, जिस दौरान ‘‘परिवर्तनकारी 40 साल की अवधि में हिंदू दक्षिणपंथियों को हाशिये से सत्ता में आते देखा गया।’’

प्रकाशक ने एक बयान के मुताबिक, यह पुस्तक कई महत्वपूर्ण ऐतिहासिक घटनाओं पर एक नया परिप्रेक्ष्य प्रस्तुत करती है, जिसमें जनता पार्टी के प्रयोग का पतन, राम जन्मभूमि आंदोलन और बाबरी मस्जिद का विध्वंस, भारत के 1998 के परमाणु परीक्षण, 2002 के गुजरात दंगे, गठबंधन राजनीति का उदय, संप्रग युग और वाजपेयी के अंतिम कार्यकाल के घटनाक्रम शामिल हैं।

वर्ष 1998-2004 के बीच छह वर्षों तक प्रधानमंत्री रहे ‘भारत रत्न’ से सम्मानित वाजपेयी का 2018 में 93 वर्ष की आयु में निधन हो गया था।

भाषा शफीक नरेश

नरेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments