scorecardresearch
Wednesday, 2 April, 2025
होमदेशससुराल में प्रवेश न मिलने पर नव विवाहिता पति के घर के सामने धरने पर बैठी

ससुराल में प्रवेश न मिलने पर नव विवाहिता पति के घर के सामने धरने पर बैठी

Text Size:

मुजफ्फरनगर, (उप्र) एक अप्रैल (भाषा) मुजफ्फरनगर जिले में नईमंडी थाना क्षेत्र की एक कॉलोनी में एक नवविवाहिता ससुराल में प्रवेश से मना किये जाने के बाद वहां धरने पर बैठ गयी है।

उसने ससुरालियों पर 50 लाख रुपये दहेज मांगने का भी आरोप लगाया है। हालांकि पति के पक्ष ने इसे सिरे से खारिज कर दिया है।

नई मंडी थाना इलाके के ‘ए टू जेड’ कॉलोनी के निवासी प्रणव सिंघल की पत्नी शालिनी सिंघल ने ससुराल में प्रवेश से मना करने पर (पति के) घर के बाहर 30 मार्च से धरना शुरू कर दिया है।

इस बीच प्रणव सिंघल ने आरोप लगाया है कि मेरठ ब्लू ड्रम कांड (मेरठ में एक महिला ने कथित रूप से अपने प्रेमी से मिलकर पति की हत्या की और शव के टुकड़े कर ड्रम में सीमेंट डालकर जाम कर दिया) की घटना के कारण वह और उसका परिवार शालिनी से डरे हुए हैं, इसलिए उसने उसे अपने घर में आने से मना कर दिया है।

प्रणव ने यह भी आरोप लगाया है कि उसकी पत्नी शालिनी ने उसे और उसके परिवार को गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी दी है, इसलिए ‘हम उसे घर में रहने की अनुमति नहीं दे सकते।’

इस बीच नईमंडी की पुलिस क्षेत्राधिकारी (सीओ) रूपाली राव ने मंगलवार को संवाददाताओं को बताया कि पुलिस को अभी तक दुल्हन की ओर से कोई शिकायत नहीं मिली है तथा शिकायत मिलने के बाद पुलिस कार्रवाई करेगी।

पारिवारिक सूत्रों के अनुसार शालिनी सिंघल (30) की शादी दो फरवरी 2025 को प्रणव सिंघल (32) के साथ हुई थी। दोनों हनीमून के लिए 15 फरवरी को इंडोनेशिया गये थे और कुछ मतभेदों के चलते दस दिन बाद वापस लौट आए।

शालिनी पांच मार्च तक ससुराल में रही और छह मार्च को होली के मौके पर अपने माता-पिता के घर चली गयी।

शालिनी ने आरोप लगाया है कि वह 30 मार्च को ससुराल लौटी, लेकिन उसे पति के घर में घुसने नहीं दिया गया और दहेज में 50 लाख रुपये की मांग की गयी। लिहाजा उसने ससुराल के बाहर धरना शुरू कर दिया और 30 मार्च से ही उसका धरना जारी है।

ससुराल वालों ने उसके आरोपों को निराधार बताया है।

भाषा सं आनन्द राजकुमार

राजकुमार

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments