scorecardresearch
Tuesday, 26 August, 2025
होमदेशराष्ट्रीय राजधानी में इस साल अगस्त में हुई सबसे अधिक बारिश

राष्ट्रीय राजधानी में इस साल अगस्त में हुई सबसे अधिक बारिश

Text Size:

(तस्वीरों के साथ)

नयी दिल्ली, 26 अगस्त (भाषा) राष्ट्रीय राजधानी में इस साल अगस्त सबसे अधिक बारिश वाला महीना साबित हुआ है जहां सामान्य से 60 प्रतिशत बारिश शुरुआती 26 दिनों में ही हो चुकी है।

दिल्ली में मंगलवार को भी बारिश का क्रम जारी रहा जिससे कई हिस्सों में जलभराव और यातायात जाम की स्थिति पैदा हो गई।

भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के आंकड़ों के अनुसार, अगस्त में सामान्य मासिक औसत वर्षा 200.8 मिमी होती है, जबकि इस महीने अब तक शहर में 321.4 मिमी वर्षा दर्ज की गई है, जो सामान्य से लगभग 60 प्रतिशत अधिक है।

पिछले साल दिल्ली में अगस्त महीने में कुल 390.3 मिमी बारिश हुई थी, जो दीर्घावधि औसत से 67 प्रतिशत अधिक थी।

दिल्ली में पिछले साल अगस्त महीने में सबसे अधिक बारिश का रिकॉर्ड 30 अगस्त को बना था।

आंकड़ों के मुताबिक शहर में जून में सामान्य से तीन गुना अधिक वर्षा (243.3 मिमी) तथा जुलाई में लगभग सामान्य वर्षा (203.7 मिमी) दर्ज की गई।

इस महीने में अब तक 12 दिन बारिश हुई है, तथा यह संख्या और बढ़ सकती है, क्योंकि मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में और अधिक बारिश होने का अनुमान लगाया है।

अधिकारियों ने बताया कि दिल्ली में मानसून के दौरान होने वाली मौसमी औसत वर्षा समय से पहले ही हो चुकी है। मानसून का मौसम एक जून से 30 सितंबर तक होता है।

दिल्ली में मानसून ने जून के अंत में दस्तक दी थी और तब से अब तक 700 मिमी से अधिक बारिश हो चुकी है, जिससे यह 774.4 मिमी की वार्षिक वर्षा के करीब पहुंच गया है।

आईएमडी के मुताबिक 24 घंटे की अवधि में 15.5 मिमी तक वर्षा को ‘हल्की’, 15.6 मिमी और 64.4 मिमी के बीच वर्षा को ‘मध्यम’, 64.5 मिमी और 115.5 मिमी के बीच वर्षा को ‘भारी’ तथा 115.5 मिमी से अधिक वर्षा को ‘बहुत भारी’ श्रेणी में रखा जाता है।

मौसम विभाग के आंकड़ों के मुताबिक मंगलवार सुबह 8.30 बजे से शाम 5.30 बजे के बीच शहर के पालम में आठ मिमी, रिज में 10.4 मिमी, आयानगर में 5.1 मिमी और सफदरजंग स्थित मौसम केंद्र पर 1.6 मिमी बारिश दर्ज की गई।

इससे पहले दिन में, सुबह 8.30 बजे तक समाप्त हुए 24 घंटे में सफदरजंग वेधशाला में 68.1 मिमी बारिश दर्ज की थी। क्षेत्रीय मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार इसी अवधि के दौरान रिज में 129.5 मिमी, लोधी रोड में 71.8 मिमी, प्रगति मैदान में 45.5 मिमी और पूसा में 37.5 मिमी बारिश दर्ज की गई।

बारिश के बाद दिल्ली-जयपुर राजमार्ग, मधुबन चौक, पीरागढ़ी रोड और शादीपुर पर भारी यातायात जाम की सूचना मिली। ओल्ड रोहतक रोड, एम्स क्रॉसिंग, आईटीओ क्षेत्र और महरौली-बदरपुर रोड पर भी जलभराव देखा गया।

दिल्ली में अधिकतम तापमान 31.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जबकि न्यूनतम तापमान 23.9 डिग्री सेल्सियस रहा, जो सामान्य से 2.5 डिग्री कम है।

केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के अनुसार, शहर में गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 55 दर्ज किया गया जो ‘संतोषजनक’ श्रेणी में आता है।

मानकों के मुताबिक शून्य से 50 के बीच एक्यूआई को ‘अच्छा’, 51 से 100 के बीच को ‘संतोषजनक’, 101 से 200 के बीच को ‘मध्यम’, 201 से 300 के बीच को ‘खराब’, 301 से 400 के बीच को ‘बहुत खराब’ और 401 से 500 के बीच को ‘गंभीर’ माना जाता है।

भाषा धीरज वैभव

वैभव

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments