scorecardresearch
Monday, 23 December, 2024
होमदेशनज़र आया रमज़ान का चांद, रविवार को होगा पहला रोज़ा

नज़र आया रमज़ान का चांद, रविवार को होगा पहला रोज़ा

Text Size:

नयी दिल्ली, एक अप्रैल (भाषा) दिल्ली-एनसीआर समेत देश के अलग-अलग हिस्सों में शनिवार को रज़मान के मुकद्दस (पवित्र) महीने का चांद नज़र आ गया। लिहाज़ा पहला रोज़ा रविवार को होगा।

चांदनी चौक स्थित फतेहपुरी मस्जिद के शाही इमाम मुफ्ती मोहम्मद मुकर्रम अहमद ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया, “ दिल्ली, हरियाणा और राजस्थान समेत कई राज्यों में शनिवार शाम में चांद नज़र आ गया है।”

उन्होंने कहा कि इस्लामी कलेंडर के नौवें महीने का रमज़ान का पहला दिन रविवार, तीन अप्रैल को होगा यानी पहला रोज़ा होगा।

जामा मस्जिद के शाही इमाम सैय्यद अहमद बुखारी ने कहा, “हिंदुस्तान के अलग अलग शहरों में रमज़ान का चांद नज़र आया है, लिहाज़ा ऐलान किया जाता है कि तीन अप्रैल को पहला रोज़ा होगा।”

मुस्लिम संगठन इमारत-ए-शरिया-हिंद ने एक बयान में कहा कि देश के अलग-अलग हिस्सों में चांद नज़र आने की पुष्टि हुई है।

संगठन की रूयत-ए-हिलाल समिति (चांद समिति) के सचिव असदुद्दीन कासमी के हवाले से बयान में कहा गया है कि मुल्क में तीन अप्रैल से रमज़ान के महीने का आगाज़ हो रहा है।

इमारत-ए-शरिया-हिंद, जमीयत-उलेमा-ए-हिंद का हिस्सा है।

नोमान नोमान पवनेश

पवनेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments