scorecardresearch
Saturday, 18 January, 2025
होमदेशमौसम विभाग ने हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश होने का अनुमान जताते हुए ‘रेड अलर्ट’ जारी किया

मौसम विभाग ने हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश होने का अनुमान जताते हुए ‘रेड अलर्ट’ जारी किया

विभाग ने 28 अगस्त तक राज्य में बारिश होने का अनुमान जताया है.

Text Size:

शिमला: हिमाचल प्रदेश के कुछ हिस्सों में मंगलवार को बारिश हुई. स्थानीय मौसम कार्यालय ने रात में राज्य के 12 में से आठ जिलों में ‘अत्यधित बारिश” होने का अनुमान जताते हुए ‘रेड अलर्ट’ जारी किया है.

मौसम कार्यालय ने बिलासपुर, हमीरपुर, कुल्लू, मंडी, शिमला, सोलन, सिरमौर और ऊना जिलों के कुछ हिस्सों के लिए अलर्ट जारी किया. मंगलवार को बारिश के कारण मंडी में कुछ जगह भूस्खलन हुआ और कुछ क्षेत्रों में पेड़ उखड़ गए.

आज बारिश के कारण किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. इस महीने की शुरुआत में, शिमला में भूस्खलन और बारिश से संबंधित घटनाओं में लगभग 80 लोगों की मौत हो चुकी है.

मौसम विभाग ने बुधवार और बृहस्पतिवार को ‘भारी से भीषण बारिश’ होने का अनुमान जताते हुए ऑरेंज अलर्ट जबकि 25 एवं 26 अगस्त को भारी बारिश होने का अनुमान प्रकट करते हुए येलो अलर्ट जारी किया.

विभाग ने 28 अगस्त तक राज्य में बारिश होने का अनुमान जताया है.

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.


यह भी पढ़ें: HLP चीफ, NDA के सहयोगी- गीतिका शर्मा मामले में कोर्ट का फैसला तय करेगा गोपाल कांडा का भाग्य


 

share & View comments