नयी दिल्ली, 21 अप्रैल (भाषा) दिल्ली के महापौर महेश कुमार ने रविवार को मांग की कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सरकार उत्तर-पूर्व दिल्ली के मुस्तफाबाद में चार मंजिला इमारत ढहने की घटना में मारे गए और घायल हुए लोगों के परिवारों को मुआवजा दे।
उत्तर-पूर्व दिल्ली के मुस्तफाबाद में शक्ति विहार में शनिवार तड़के तीन बजे चार मंजिला इमारत ढह जाने से तीन बच्चों समेत 11 लोगों की मौत हो गई जबकि कम से कम 11 लोग घायल हो गए।
एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कुमार ने कहा कि मृतकों के परिवारों को 10-10 लाख रुपये और घायलों को पांच-पांच लाख रुपये का मुआवजा दिया जाना चाहिए।
उन्होंने सरकार की आलोचन करते हुए कहा कि घटनास्थल पर कई वरिष्ठ मंत्री तो पहुंचे, लेकिन अभी तक कोई वित्तीय राहत की घोषणा नहीं की गई।
कुमार ने कहा, ‘‘यह बेहद दुखद घटना है। भगवान मृतकों की आत्मा को शांति दे और उनके परिवारों को शक्ति प्रदान करे। लेकिन दुआ पर्याप्त नहीं हैं – सरकार को ठोस कदम उठाना चाहिए।’’
उन्होंने कहा, ‘‘दिल्ली सरकार विभिन्न आयोजनों के लिए करोड़ों रुपये का बजट पास करती है, लेकिन जब गरीबों की मदद की बात आती है, तो धन नहीं होता।’’
महापौर ने यह भी कहा कि दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) के आयुक्त को एक पत्र भेजा गया है, जिसमें लापरवाही बरतने वाले किसी भी अधिकारी के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने का आग्रह किया गया है।
उन्होंने कहा, ‘‘अभी तक कोई जवाबदेही तय नहीं की गई है। हमने मांग की है कि इस घटना के लिए जिम्मेदार लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए।’’
कुमार ने एमसीडी में ‘‘भाजपा समर्थित अधिकारियों’’ पर कार्रवाई में देरी करने और दोष दूसरे पर मढ़ने का आरोप लगाया।
उन्होंने कहा, ‘‘अब समय आ गया है कि आरोप-प्रत्यारोप का खेल बंद किया जाए और जिम्मेदारी ली जाए। पीड़ितों के लिए न्याय सुनिश्चित करने के खातिर नगर निगम को अब कार्रवाई करनी चाहिए।’’
भाषा खारी रंजन
रंजन
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.