scorecardresearch
Friday, 27 December, 2024
होमदेशदिल्ली में अधिकतम तापमान 19.1 डिग्री सेल्सियस, शुक्रवार को हो सकती है हल्की बारिश

दिल्ली में अधिकतम तापमान 19.1 डिग्री सेल्सियस, शुक्रवार को हो सकती है हल्की बारिश

Text Size:

नयी दिल्ली, 20 जनवरी (भाषा) राष्ट्रीय राजधानी में बृहस्पतिवार सुबह कोहरा छाया रहा और मौसम विभाग ने शुक्रवार को हल्की बारिश तथा कोहरे की आशंका जताई है। आज शहर का अधिकतम तापमान 19.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो कि इस मौसम के औसत तापमान से दो डिग्री कम था।

मौसम विभाग के अनुसार, सफदरजंग वेधशाला में हल्का कोहरा रहा और दृश्यता 400 मीटर दर्ज की गई। वहीं, बृहस्पतिवार सुबह पालम वेधशाला में घना कोहरा छाया रहा और दृश्यता 50 मीटर रही। भारत मौसम विज्ञान विभाग ने कहा, “शुक्रवार शाम को आकाश में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे और हल्की बारिश हो सकती है।”

आईएमडी ने कहा कि बृहस्पतिवार को न्यूनतम तापमान 9.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो कि इस मौसम के औसत तापमान से तीन डिग्री सेल्सियस अधिक था। इस बीच, रेलवे अधिकारियों ने बताया कि कोहरे के कारण दिल्ली आने वाली लगभग दर्जनभर ट्रेन विलंब से पहुंची।

मौसम विभाग के अनुसार, बृहस्पतिवार को सापेक्ष आर्द्रता 81 प्रतिशत रही। दिल्ली में बृहस्पतिवार को वायु गुणवत्ता बेहद खराब श्रेणी में दर्ज की गई। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के आंकड़ों के अनुसार, शाम चार बजे वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 387 रहा।

भाषा यश नरेश

नरेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments